Type Here to Get Search Results !

ऑनलाइन क्लास के नाम पर बंद हो लूट, आमिर व़कार महासचिव देश सेवा पार्टी झाझा विधानसभा|


ऑनलाइन क्लास के नाम पर बंद हो लूट, आमिर व़कार महासचिव देश सेवा पार्टी झाझा विधानसभा|
विधानसभा कार्यालय नवाब रोड पुरानी बाजार झाझा जमुई बिहार : 20/08/2020 देश सेवा पार्टी के झाझा विधानसभा महासचिव आमिर व़कार ने कहा है। की देश में खासतौर से बिहार में ऑनलाइन क्लास के नाम पर प्राइवेट स्कूलों ने लूट मचा दी है।जिससे अभिभावक काफी परेशान है। दूसरी ओर बिहार की यूनिवर्सिटी भी ऑनलाइन एक्जाम के नाम पर छात्रों के साथ अन्याय कर रही जब विश्व विधलयो में सत्र ही नहीं हुआ तो फिर बच्चे ऑनलाइन एक्जाम कैसे दे सकते है। बिहार सरकार ने तो उनकी इस मांग पर अमल कर दिया। लेकिन अफसोस अन्य जिला की यूनिवर्सिटी अभी भी चुप बैठी है ,पटना मुंगेर आदि यूनिवर्सिटी अभी तक अपने छात्रों को अंधकार में रखी हुई है आमिर व़कार ने कहा कि उनकी पार्टी मांग करती है।की देश में खासतौर से बिहार में ऑनलाइन क्लास के नाम पर लूट हो रही है। प्राइवेट स्कूलों के द्वारा लोगो के पास 26 हज़ार की फीस जमा करने का दबाव दिया जा रहा है। जबकि इस लॉक डाउन की अवधि में लोगो के पास पैसा ही ख़तम हो गया है। तो ऐसे में फीस की मांग करना नाजायज है, क्योंकि फीस के साथ स्कूल अन्य चार्ज भी मांग रहे है।

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार तुरंत इस लूट पर रोक लगाए। उन्होंने कहा Covid 19 बीमारी को देखते हुए हमारे जो बिहार की 454 यूनिवर्सिटी हैं हजारों छात्र इन यूनिवर्सिटी कालेजों में पढ़ते हैं उनको पास करना जरूरी हो गया है। साथ में यूजीसी को चाहिए कि परीक्षाएं ना कराई जाए । पिछले सेमेस्टर के मार्क्स देखते हुए बच्चों को अगले सेशन में पास कर कर अगली कक्षाओं में भेजा जाए। यूजीसी की 445 जो यूनिवर्सिटी कई बिहार में  है उनके कॉलेज जिनमें एलएलबी 3 ईयर एलएलबी 5 ईयर और बीए बीकॉम और M.A. के जो कोर्स चल रहे हैं पिछले सेमेस्टर के Marks को देखते हुए बच्चों को अगली कक्षाओं में भेजा जाए कोरोना  के काल में लोग बहुत परेशान है बच्चे पढ़ भी नहीं पा रहे उन पर टेंशन भी बहुत है इसको देखते हुए इनको अगले सेशन में पास कर प्रोन्नति कर देना चाहिए।
आमिर व़कार ने कहा की ऑनलाइन क्लास के नाम पर इस विपदा की घड़ी में लोगो को परेशान ना किया जाए और बच्चो का भविष्य भी बर्बाद ना किया जाए। इस घड़ी में हम अभिवावकों और छात्रों के साथ देश सेवा पार्टी खड़ी है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.