Type Here to Get Search Results !

तिलौथू प्रखंड के विभिन्न संस्थानों में 74 वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

मौके पर तिलौथू प्रखंड के सभी अधिकारी भी रहे मौजूद।


रिपोर्ट:-  राजू मारकोनी की रिपोर्ट


रोहतास जिले के तिलौथू में 74 वें  स्वतंत्रता दिवस प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार के द्वारा झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया गया, मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ0 मून आरिफ रहमान , अंचलाधिकारी प्रमोद मिश्रा मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ तिलौथू थाना के थानाध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा अपने थाना परिसर में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया, अमझोर थाना परिसर में थाना प्रभारी सुरेंद्र पांडे , प्रखंड लोक शिक्षा समिति के परिसर में 


कन्हैया कुमार , तिलौथू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डॉक्टर सुहैल अंसारी , मौर्या ब्राइट पब्लिक स्कूल तिलौथू के परिसर में मौर्या  ब्राइट पब्लिक स्कूल के निदेशक कपिल कुमार , मध्य विद्यालय पतलूका में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह , अमलतास निकेतन में रंजीत सिन्हा , बाल विकास परियोजना, सरस्वती विद्या मंदिर में जंगलेश प्रसाद चौरसिया एवं प्रखंड के विभिन्न संस्थानों में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं इस बार स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर न तो झांकिया 


निकाली गयी और न ही किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया  और न ही देखने वालों का हुजूम जुटा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मौके पर मौजूद सभी अधिकारी झंडोत्तोलन के दौरान मास्क पहने हुए दिखे। झंडोत्तोलन के बाद प्रखंड प्रमुख  कपिल कुमार ने बताया कि कोरोना जैसे  वैश्विक महामारी में जिस तरीके से डॉक्टर और  


मीडिया के लोगों ने अपनी भूमिका निभाई है वह काबिले तारीफ है। वहीं मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में संक्रमण का रिपोर्ट बिहार के पटना के बाद रोहतास में रहा किन्तु डॉक्टर और प्रशासन की सूझबूझ और सतर्कता से संक्रमण का खतरा कम हो गया है,   जिससे अब लोगों में अच्छा संदेश जा रहा है । इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया की भूमिका काफी सराहनीय रही है । जिसने जन जन तक सन्देश पहुचाकर आम लोगो को जागरूक किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.