रिपोर्ट : - राजू रंजन दुबे
बिक्रमगंज/रोहतास । अनुमंडल सहित विभिन्न प्रखंडों में धूमधाम से 74 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सादगी रूप से मनाया गया । इस दौरान विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में झंडातोलन किया गया । बिक्रमगंज शहर के इंटर कॉलेज के खेल मैदान में अनुमंडल प्रसाशन द्वारा झंडातोलन किया गया । जिसमें एसडीएम विजयंत ने झंडातोलन किया । इस मौके पर अनुमंडल के तमाम प्रशासनिक अधिकारी , इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के तमाम पत्रकार बंधु और गणमान्य लोगों ने भाग लिया । इस मौके पर एसडीएम व एसडीपीओ को पुलिस बल के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसडीएम व एसडीपीओ ने परेड का निरीक्षण किया। झंडातोलन के बाद अपने संबोधन में एसडीएम ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे तमाम विकास योजनाओं की जानकारी दी। इस बार चूंकि कोरोना का संक्रमण देखा जा रहा है लिहाजा स्वतंत्रता दिवस समारोह में इसका व्यापक असर दिखा । कम संख्या में लोगों ने भाग लिया । इसके अलावे समारोह स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी मौजूद लोगों ने भली भांति पालन किया । सबके चेहरे पर मास्क लगी हुई थी । कुल मिलाकर इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर औपचारिकता रही । इस मौके पर अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम विजयंत , एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ राज कुमार , थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा , प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह , इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज में प्राचार्य शशि रंजन कुमार , अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में उपाधीक्षक डॉ ओम प्रकाश , विश्वम्भर मध्य विद्यालय धारुपुर परिसर में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह , कन्या उच्च विद्यालय तेंदुनी बिक्रमगंज परिसर में
प्रधानाध्यापक जय प्रकाश सिंह , वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारुपुर परिसर में प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह , उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठिया में प्रधानाध्यापक नंद कुमार सिंह , टीपीएस कर्मा में निदेशक हरिहर चौबे , डीएवी बिक्रमगंज सेमरा में प्राचार्य पी सी त्रिपाठी सहित शहर के तमाम शैक्षणिक संस्थानों में झंडातोलन किया गया । तो वहीं दूसरी ओर काराकाट प्रखंड में प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख शीला देवी ,थाना परिसर में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोडारी में डॉ राजीव कुमार , पशु चिकित्सालय काराकाट में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार , मनरेगा कार्यालय में पीओ मुरली मनोहर , बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ रीता सिन्हा ,प्रखंड संसाधन केंद्र गोडारी बीईओ परमानंद शर्मा , शिशु शिक्षा मंदिर काराकाट में निदेशक प्रो सुरेश तिवारी , पीपीएस स्कूल काराकाट में
निदेशक अखिलेश तिवारी , बुनियादी मध्य विद्यालय जयश्री में प्रधानाध्यापक विंध्याचल पांडेय , मध्य विद्यालय मानिक परासी विद्यालय में प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार त्रिपाठी , ए पी एस पब्लिक स्कूल बुढ़वल के निदेशक अविनाश कुमार सिंह , नासरीगंज प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख पवन कुमार , थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार , कछवां थाना परिसर में थानाध्यक्ष कुमार गौरव , राजपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने झंडातोलन किया गया । मौके पर उप प्रमुख निशा भारती , काराकाट सीओ रवि राज , काराकाट बीपीआरओ सौरभ कुमार , इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के डिग्री खंड के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह , प्रखंड समन्वयक मोहम्मद अशरफ अली , शिक्षक संजय कुमार , अनिल कुमार पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।