Type Here to Get Search Results !

बभनियांव में 24 घंटे से बिजली गुल


जगदीशपुर से अख्तर अंसारी नासीर की रिपोर्ट

  प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बभनियांव गाँव में 24 घंटे से बिजली गुल है।
इसके कारण बिजली आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ गयी है।  विद्युत ट्रांसफार्मर जलने के बाद से गर्मी के इस उमस भरे मौसम के साथ-साथ अंधेरे में पांच हजार की आबादी वाला गांव के हर तबका के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।  इसको लेकर स्थानीय शिक्षक पंकज कुमार मंटू विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर से दूरभाष के माध्यम से बात की है। मंटू के मुताबिक बताया गया कि इंजीनियर ने पांच दिन लगने की बात कहां है। उन्होंने इंजीनियर से जल्द से जल्द बिजली की समस्या का समाप्त करने का आग्रह किया है। बताया जाता है कि गांव में तीन ट्रांसफार्मर लगा है, जिसमें दो जल गया है। तीसरे की भी हालत खराब स्थिति में नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत विभाग द्वारा समय-समय पर देखभाल किया जाता तो, आज यह नौबत नहीं आता। इधर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक भाई दिनेश से बिजली संबंधित समस्या हेतु अवगत कराया।बिजली आपूर्ति होने के कारण उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी हो रही है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.