Type Here to Get Search Results !

जगदीशपुर की ओर जा रहे बाइक चालक की बाइक अनियंत्रित होकर पेड की डाल से टकराई,हुई मौत...

    तह. संवाददाता:-आर पी सरोज (मुसाफिरखाना)


         तहसील मुसाफिरखाना  अंर्तगत थाना जगदीशपुर के गांव खौपुर के पास जगदीशपुर की ओर जा रहे बाइक चालक की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ की डाल से जा टकराई।इस हादसे में घायल बाइक चालक की हुई मौत  । प्राप्त सूचना के अनुसार जहूर उम्र लगभग 22 वर्ष  सुत जमा खां निवासी बेरारा तहसील तिलोई थाना-मोहनगंज जनपद अमेठी का रहने वाला ह़ै।

जो आज सुबह अपने घर से मुहीउद्दीनपुर बाबा की मजार पर जियारत करने के लिए निकला था, और राष्ट्रीय मार्ग जायस से जगदीशपुर ग्राम खौपुर के पास पहुंचा ही था कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर दाहिनी तरफ बाइक संख्या यू पी 36-6055 आम के पेड़ की डाल में टकरा गई जिससे चालक गंभीर रुप से घायल हो गया,और बाइक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। राहगीरों की मदद से सी एच सी जगदीशपुर इलाज हेतु ले जाया गया जहां पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी,   मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। मृतक जमा खां का एकलौता बेटा था और इसके चार बहनें थीं।इस हादसे से घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.