आज राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन की टीम ने एक विवाहिता महिला सरिता रानी नाग ,मोहम्मद वसीम खान नामक लड़के के लव जेहाद का शिकार होकर झाँसे में फंस गई । अपने पति को त्याग कर उसके साथ भाग कर शादी कर ली। जब इस बीच वो गर्भवती हो गई तो उसने और उसके परिवार ने 7 माह के बच्चे को गिराने का दबाव बनाने लगे और उसे अकेला छोड़ दिये।भटकती हुई वो NCCHWO की टीम को मिली। DD Tripathi State President General Body की अध्यक्षता मे अथक प्रयास और दबाव एवं लिखित समझौते के बाद उसको न्याय दिलाते हुए उसे उसके हक़ को दिलाया। उनकी शक्ल दिखाने के लिए Mask थोडा देर के लिये उतारा था।