Type Here to Get Search Results !

क्विज प्रतियोगिता में सुजीत की शानदार जीत, जिला स्तर के लिए चयन*

 


_रमेश ठाकुर - बगहा पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 18-12-2025_


राज्य सरकार द्वारा संचालित जल–जीवन–हरियाली अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बांसगांव, बगहा–2 के प्रतिभाशाली छात्र सुजीत कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस सफलता से विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।


प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन, हरियाली एवं सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जहाँ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सुजीत कुमार ने अपने ज्ञान, तर्कशक्ति और आत्मविश्वास से निर्णायकों को प्रभावित किया।


प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपरांत सुजीत कुमार का चयन जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जहाँ वे पूरे प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय परिवार को उनसे जिला स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है।


इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबंधन ने छात्र की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि अनुशासन, सतत अध्ययन एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। साथ ही उन्होंने अन्य विद्यार्थियों से भी ऐसे रचनात्मक एवं जागरूकता आधारित कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की।छात्र की इस सफलता पर ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने भी खुशी व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.