Type Here to Get Search Results !

*भितहा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मवेशी तस्करी का भंडाफोड़!*

 _रमेश ठाकुर_ 

 _रामनगर-नरकटियागंज,_ _प०चंपारण(बिहार)_ 

 _16-12-2025_ 

भितहा थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर भितहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरवारी में पुलिस टीम द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया।

छापामारी के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन को रोका, जिस पर अवैध रूप से एक गाय एवं दो बछड़ों को तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। मौके पर मौजूद व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसकी पहचान डब्लू उर्फ बरकत आलम, पिता जंगलु मियां, निवासी ग्राम बसंतपुर, थाना चौतरवा, जिला पश्चिम चंपारण के रूप में की गई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया तथा तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन सहित गाय और बछड़ों को जप्त कर भितहा थाना लाया गया। इस मामले में भितहा थाना कांड संख्या 173/25 के तहत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मवेशी तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रेतर कानूनी कार्रवाई हेतु बगहा न्यायालय भेज दिया गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय मवेशी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.