_रमेश ठाकुर - पश्चिम चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 16-12-2025_
पंचायती राज विभाग, बिहार के नव नियुक्त निदेशक श्री नवीन कुमार सिंह, भा.प्र.से. (2013) ने 15 दिसंबर 2025 को विधिवत रूप से अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार से शिष्टाचार भेंट की तथा विभाग एवं बिहार राज्य पंचायत संसाधन संस्थान के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त किया।
निदेशक पद का कार्यभार संभालते ही श्री नवीन कुमार सिंह ने विभाग की विभिन्न प्रशाखाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से ली। इसके बाद उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत कर विभाग द्वारा क्रियान्वित प्रमुख योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना, पंचायत सरकार भवन, जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन निर्माण, 15वीं वित्त आयोग एवं छठी राज्य वित्त आयोग से संपोषित योजनाओं, पंचायत ई-ग्राम कचहरी तथा ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्रों की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।
इसके उपरांत निदेशक, पंचायती राज विभाग ने उत्तर बिहार के 17 जिलों के उप-विकास आयुक्तों, जिला पंचायत राज पदाधिकारियों एवं जिला परिषद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षात्मक बैठक में निर्माण पूर्ण पंचायत सरकार भवनों का शीघ्र हस्तांतरण एवं ग्राम पंचायतों में उनकी प्रभावी क्रियाशीलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने 15वीं एवं छठी राज्य वित्त आयोग से संपोषित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर कार्यों में तेजी लाने, लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्रों को शीघ्र समर्पित करने तथा विभागीय योजनाओं के समयबद्ध एवं पारदर्शी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया।
निदेशक श्री नवीन कुमार सिंह ने कहा कि विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के साथ-साथ बिहार राज्य पंचायत संसाधन संस्थान को और अधिक सशक्त करने के उद्देश्य से पंचायती राज विभाग निरंतर प्रयासरत रहेगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी निष्ठा, अनुशासन एवं समयबद्धता के साथ कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

