Type Here to Get Search Results !

बेतिया में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, एसपी ने अधिकारियों को दिए सतर्क रहने के निर्देश*

 


_रमेश ठाकुर - बेतिया पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 04-11-2025_


माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगामी पश्चिम चंपारण (बेतिया) आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण, बेतिया द्वारा प्रस्तावित सभा स्थल का गहन निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा की और उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


पुलिस अधीक्षक ने सभा स्थल, आगमन एवं प्रस्थान मार्ग, पार्किंग स्थल, वीआईपी एंट्री गेट, दर्शक दीर्घा सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा बलों की तैनाती एवं प्रबंधन की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड (BDDS), एंटी-सबोटाज टीम और डॉग स्क्वायड को भी सतर्क मोड में रहने के निर्देश दिए।


उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण तत्परता, सजगता और जिम्मेदारी के साथ करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को त्रिस्तरीय बनाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना न रहे।


इस अवसर पर संबंधित थानाध्यक्ष, डीएसपी, सशस्त्र बल के अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।बेतिया प्रशासन प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.