_रमेश ठाकुर - बगहा पश्चिम चंपारण_
_दिनांक – 04-11-2025_
आज दिनांक 04 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक बगहा एवं अनुमंडल पदाधिकारी बगहा द्वारा संयुक्त रूप से उपकारा बगहा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने उपकारा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों की जीवन-स्थितियों एवं जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की।
अधिकारियों ने उपकारा के मुख्य द्वार, प्रहरी चौकियों, बैरकों, भोजनालय, चिकित्सा कक्ष एवं अभिलेख कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान कैदियों के स्वास्थ्य, खान-पान, स्वच्छता तथा आवश्यक सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी ली गई। उन्होंने जेलकर्मियों से संवाद कर उनकी ड्यूटी व्यवस्था और दायित्वों की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने उपकारा प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ एवं सतर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेल में सुरक्षा व्यवस्था किसी भी स्तर पर कमजोर नहीं पड़नी चाहिए तथा सभी कैदियों के साथ विधिसम्मत व्यवहार सुनिश्चित किया जाए।
अधिकारियों ने जेल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नियमित रूप से कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
इस निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, उपकारा प्रभारी, सुरक्षा कर्मी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जेल की सुरक्षा और अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता में है, और समय-समय पर ऐसे निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।

