Type Here to Get Search Results !

*आधुनिक तकनीक से सुसज्जित ‘नेहा आई केयर अस्पताल’ ने दी उत्तर बिहार को नई रोशनी*

 


_रमेश ठाकुर- रामनगर, पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 03-11-2025_


पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणापुर मुहल्ले में आधुनिक तकनीक और अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित “नेहा आई केयर सेंटर” का शुभारंभ सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह नेत्र चिकित्सालय उत्तर बिहार के गरीब और असहाय मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जा रहा है।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत सामूहिक इबादत और मुकद्दस दुआ के साथ हुई। मुख्य अतिथि शेख़ महरुद्दीन साहब ने फीता काटकर नेहा आई केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अरशद कारी साहब, मौलाना तैयब साहब, शेख़ नजरे आलम साहब, जहांगीर साहब, शेख़ गुड्डू साहब, सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार (होम्योपैथ), डॉ. जावेद अली, डॉ. आंसर, डॉ. नवाज, डॉ. सरफराज समेत सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



कार्यक्रम स्थल पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। उद्घाटन के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सक डॉ. नेहा ने बताया कि यह अस्पताल पूरी तरह जनसेवा के उद्देश्य से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि –“हमारा उद्देश्य सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि समाज के वंचित वर्ग को नेत्र सुरक्षा की दिशा में जागरूक करना है। 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी मरीजों के लिए नेत्र जांच पूरी तरह नि:शुल्क की जाएगी। साथ ही गरीब, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के इलाज में विशेष छूट दी जाएगी।”


डॉ. नेहा ने आगे बताया कि अस्पताल में काला मोतिया और मोतियाबिंद जैसी गंभीर नेत्र बीमारियों का इलाज लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और आधुनिक मशीनों से किया जाएगा। विशेष रूप से बच्चों की आंखों की समस्या, जैसे नंबर का बढ़ना या घटना, का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संपूर्ण जांच और उपचार किया जाएगा।


सवाल-जवाब के दौरान जब उनकी योग्यता के बारे में पूछा गया तो डॉ. नेहा ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई लखनऊ से और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिल्ली से प्राप्त किया है। उन्होंने कहा – “मेरा लक्ष्य सिर्फ व्यवसाय नहीं, बल्कि मानव सेवा है। मैं चाहती हूं कि कोई भी व्यक्ति आंखों की बीमारी के कारण अंधकार में न रहे। नेहा आई केयर सेंटर गरीब और अमीर सभी के लिए समान रूप से समर्पित रहेगा।”


स्थानीय लोगों ने इस अस्पताल के खुलने को क्षेत्र के लिए “नेत्र स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत” बताया और कहा कि अब आंखों का बेहतर इलाज कराने के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा।

 नेहा आई केयर सेंटर का उद्देश्य है – “हर आंख में उजाला, हर चेहरे पर मुस्कान।”

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.