_रमेश ठाकुर_
_रामनगर-नरकटियागंज,_ _प०चंपारण(बिहार)_
_26-11-2025_
बगहा क्षेत्र स्थित तिरुपति शुगर मिल में बुधवार को वेदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक डोंगा पूजा के साथ पेराई सत्र 2025-26 का विधिवत शुभारंभ किया गया। सुबह से ही मिल परिसर में पूजा-अर्चना की तैयारियाँ शुरू हो गई थीं। पूजा के बाद एसडी दीपक यादव द्वारा पेराई मशीनों को औपचारिक रूप से चालू कर सत्र के प्रारंभ की घोषणा की गई। इस अवसर पर मिल कर्मचारी, स्थानीय किसान और मिल प्रशासन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
पेराई सत्र के उद्घाटन के बाद मिल के केन महाप्रबंधक बीएन त्रिपाठी ने बताया कि इस बार पूरे सीजन में गन्ना खरीद की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी तथा समयबद्ध तरीके से संपन्न करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ना आपूर्ति के लिए एसएमएस के माध्यम से पर्चियाँ जारी की जाएँगी। पर्ची जारी होने के बाद 72 घंटे के भीतर किसानों को गन्ना मिल में लाना अनिवार्य होगा। निर्धारित अवधि के बाद आपूर्ति पत्र स्वतः निरस्त माने जाएँगे, ताकि पेराई कार्य में अनावश्यक विलंब न हो।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 15 जनवरी तक खुट्टी प्रभेद वाले गन्ने की आपूर्ति प्राथमिकता से स्वीकार की जाएगी। मिल प्रशासन ने किसानों को सचेत किया कि वे बिना एसएमएस या निर्धारित तिथि के गन्ना न भेजें, क्योंकि ऐसे गन्ने को मिल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इससे पेराई संचालन में व्यवस्था बनी रहेगी और सभी किसानों को बराबर अवसर प्राप्त होगा।
महाप्रबंधक त्रिपाठी ने कहा कि इस बार कैलेंडर सिस्टम के माध्यम से आपूर्ति प्रबंधन को और सुदृढ़ किया गया है। इससे प्रत्येक किसान को पहले से ही जानकारी रहेगी कि उसका गन्ना कब लिया जाएगा, जिससे भ्रम या भीड़ जैसी स्थिति पैदा नहीं होगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि समय का पूरा पालन करें, ताकि पेराई सत्र पूरे सीजन बिना किसी व्यवधान के सुचारू रूप से चलता रहे।
