_रमेश ठाकुर - बेतिया पश्चिम चंपारण_
_दिनांक:- 19-11-2025_
पश्चिम चंपारण, बेतिया के पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन (भा.पु.से.) के नेतृत्व में आज गौनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगुरहा में जिला स्तरीय अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं जिले के सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए।
बैठक में एसपी ने कांडों के पर्यवेक्षण में पहले से अधिक तेजी लाने का निर्देश दिया। सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती दल की सक्रियता बढ़ाने, विशेषकर रात्रि गश्ती में अधिक सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया। एसपी ने स्पष्ट कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की उपस्थिति हर क्षेत्र में दिखनी चाहिए।
उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी, निरंतर वाहन जांच अभियान और विधि-व्यवस्था को सख्ती से बनाए रखने का निर्देश दिया। जिले में बढ़ रहे वाहन चोरी के मामलों का उल्लेख करते हुए एसपी ने इन मामलों के शीघ्र उद्भेदन का भी आदेश दिया।
शराब तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध शराब कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही थाना स्तर पर लंबित कार्यों—जैसे सूचना का अधिकार, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, सर्विलांस प्रोसीडिंग, पीएम/सीएम कार्यालय से प्राप्त आवेदन तथा अन्य जनशिकायतों की त्वरित जांच—को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
जिले में वारंटधारी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश देते हुए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से आम जनता के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने की अपील की।
बैठक में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने में श्रेष्ठ कार्य के लिए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), सभी एसडीपीओ, सभी अंचल इंस्पेक्टर, सभी थानाध्यक्षों सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अंत में बेतिया पुलिस ने यह दोहराया कि—“अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था संधारण में बेतिया पुलिस सदैव सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध है।”



