_रमेश ठाकुर_
_रामनगर - नरकटियागंज,_ _प०चम्पारण (बिहार)_
_18-11-2025_
प्रयागराज।
आज प्रयागराज में वह दृश्य देखने को मिला जिसने पूरे अधिवक्ता समाज का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने अपने भारी समर्थक समूह के साथ बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश की सदस्यता के लिए धूमधाम से पर्चा दाखिल किया। उनके आगमन से परिसर का माहौल उत्साह, जोश और समर्थकों की तालियों से गूंज उठा।
श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अधिवक्ता बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य अधिवक्ताओं को एकता के सूत्र में जोड़ना, संगठन को और मजबूत बनाना, तथा अधिवक्ता समाज को चिकित्सा सहित हर प्रकार की समस्याओं से राहत दिलाने के लिए निरंतर प्रयास करना रहेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अधिवक्ताओं से जुड़ा कोई भी मुद्दा उनके लिए हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहेगा और वे हर समय उनके साथ खड़े रहेंगे।
उन्होंने यह भी वादा किया कि अधिवक्ता भाइयों को जो भी व्यावहारिक, पारिवारिक या स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियाँ आती हैं, उनके समाधान के लिए वे खुद अग्रसर रहेंगे और अधिवक्ताओं के सम्मान तथा सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में लगातार कदम उठाते रहेंगे।
इस गरिमामयी अवसर पर श्री श्रीवास्तव के परम मित्रगण—प्रकाश द्विवेदी, रत्नेश यादव, प्रमोद कुमार भारतीय, सुधीर कुमार तिवारी, सुनील शुक्ला, राकेश कुमार जायसवाल और शिव विमल श्रीवास्तव—अपनी विशेष उपस्थिति के साथ कार्यक्रम में चार चाँद लगा रहे थे। इनके अलावा भी अनेक अधिवक्ता व समर्थक उत्साहपूर्वक शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम और अधिक भव्य हो गया।
पूरे आयोजन में एकता, उत्साह और भाईचारे का सुंदर मिश्रण देखने को मिला, जो अधिवक्ता समाज की मजबूती का प्रतीक रहा।
