_रमेश ठाकुर - पश्चिम चंपारण बिहार_
_दिनांक:- 16-11-2025_
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद समाजसेवी एवं बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एपी पाठक ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री एवं बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान तथा सांसद मनोज तिवारी से मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
एपी पाठक ने कहा कि यह विजय जनता के विश्वास, एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी और विकासपरक नीतियों तथा जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उनके “बाबु धाम ट्रस्ट” के हजारों सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओं ने पूरे चंपारण में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में सशक्त और प्रभावी जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसका बड़ा असर चुनाव परिणामों में देखने को मिला।
मीडिया से बातचीत में एपी पाठक ने कहा,“यह जीत माननीय धर्मेंद्र प्रधान जी की कुशल चुनावी रणनीति, मजबूत संगठन क्षमता और बिहार की जागरूक जनता की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों और विकास संकल्प पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। इसी विश्वास ने एनडीए को एक बार फिर भारी बहुमत दिलाया है।”
उन्होंने आगे कहा कि चंपारण सहित पूरे बिहार में एनडीए की भारी जीत यह स्पष्ट करती है कि जनता विकास, सुशासन और स्थिर नेतृत्व के साथ मजबूती से खड़ी है।एपी पाठक ने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में बिहार में विकास की गति और तेज होगी तथा जनता को सुशासन का और व्यापक लाभ मिलेगा।
