_रमेश ठाकुर_
_रामनगर-नरकटियागंज,_
_पश्चिम चंपारण(बिहार)_
_17-09-2025_
पश्चिम चंपारण की राजनीति में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जनता दल (यू) को तबाह कर देने वाला झटका उस समय लगा, जब पार्टी के कद्दावर नेता एवं ज़िला महासचिव हीरालाल ठाकुर ने पार्टी से इस्तीफ़ा देकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) का हाथ थाम लिया।
यह ऐतिहासिक घटनाक्रम बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनश्वर ठाकुर जी के आवास पर आयोजित भव्य बैठक में सामने आया। माहौल तालियों और नारों से गूंज उठा जब हीरालाल ठाकुर के साथ तारा राम, योगेंद्र बिन, पूरमासी ठाकुर, अनिल सोनी, बिहारी मियां, शर्मा कुमार ठाकुर, डॉ. रनीत, वकील ठाकुर और मुकेश ठाकुर समेत कई दिग्गज नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने NCP की सदस्यता ली।
बैठक की अध्यक्षता NCP के तेजतर्रार नेता प्रदीप शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि आज का यह जनसमूह इस बात का प्रतीक है कि आने वाले समय में वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र की 6 विधानसभा सीटों पर NCP प्रचंड शक्ति के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
नेताओं ने जोर देकर कहा कि NCP हमेशा जनता के मुद्दों पर संघर्ष करती रही है और आगे भी किसानों, नौजवानों और ग़रीबों की आवाज़ बुलंद करती रहेगी।
राष्ट्रीय नेतृत्व और पंचायती राज विभाग के राष्ट्रीय महासचिव सईद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में संगठन को मज़बूत कर पार्टी को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया गया।
