Type Here to Get Search Results !

बेतिया में 6 साल के मासूम का अपहरण,SIT की दबिश से 6 घंटे में गोरखपुर से बरामद*

 


_रमेश ठाकुर - बेतिया पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 16-09-2025_


लौरिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज़ अपहरण की घटना सामने आई। सोमवार दोपहर 12:40 बजे लौरिया निवासी अनुप कुमार श्रीवास्तव ने अपने छह वर्षीय पुत्र आर्यन के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि उनका बच्चा विद्यालय गया था और इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी गतिविधियों के बारे में शिक्षक से पूछताछ की गई थी।


सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेतिया सदर-1 के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया।



जांच के क्रम में शिक्षक को आए कॉल का विश्लेषण किया गया। मानवीय इनपुट और विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों से पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति बच्चे को विद्यालय के सामने से ले गया। तकनीकी और मानवीय इनपुट पूरी तरह मेल खाते ही अभियुक्त चिन्हित कर लिया गया।


तकनीकी लोकेशन ट्रैकिंग से पता चला कि अभियुक्त अवध असम एक्सप्रेस से गोरखपुर की ओर गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण ने तत्काल वरिष्ठ रेल पदाधिकारियों, गोरखपुर जीआरपी और वरीय पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से संपर्क कर सूचना साझा की तथा बच्चे और अभियुक्त का फोटो भेजा।


गोरखपुर पुलिस और रेल जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। महज़ 6 घंटे के भीतर इस कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया। फिलहाल अग्रतर अनुसंधान जारी है।


छापेमारी और अनुसंधान दल में शामिल अधिकारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप, पुलिस उपाधीक्षक (विशेष अपराध) गोरख बैठा, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अतनु दत्त, अंचल निरीक्षक राजीव कुमार, पु.अ.नि. इंद्रजीत पासवान, अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, पु.अ.नि. ओमप्रकाश गुप्ता, पु.अ.नि. जयशल कुमार, पु.अ.नि. सौरभ कुमार, पु.अ.नि. पवन कुमार सहित विशेष आसूचना इकाई और थाना पुलिस बल शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.