Type Here to Get Search Results !

भागलपुर जिला अस्पताल के मातृत्व वार्ड का नवीनीकरण एवं आधुनिक उपकरणों का लोकार्पण!*

 


 _रमेश ठाकुर_ 

 _रामनगर - नरकटियागंज_ _प०चम्पारण (बिहार)_ 

 _17-09-2025_ 


जिला मुख्यालय स्थित भागलपुर जिला अस्पताल में मातृत्व वार्ड का नवीनीकरण और अत्याधुनिक उपकरणों की आपूर्ति का कार्य पूरा कर लोकार्पित किया गया। यह पहल ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा एचडीएफसी बैंक की सीएसआर पहल ‘परिवर्तन’ के अंतर्गत की गई है।

लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शुभ्रा वर्मा (MOI) मौजूद रहीं। विशिष्ट अतिथियों में जावेद (नोडल ऑफिसर, DPM) तथा अमित झा (रीजनल मैनेजर, पर्सनल बैंकिंग – HDFC, भागलपुर) शामिल हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय आशा और एएनएम कार्यकर्ता भी उपस्थित थीं, जिन्होंने अस्पताल की नई सुविधाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।



नवीनीकरण कार्यों में दीवार पेंटिंग, टाइल्स, पैनलिंग, विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण तथा पूरे वार्ड का सौंदर्यीकरण किया गया है। इससे मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध होगा। वहीं उपकरण आपूर्ति के तहत अस्पताल को डिलीवरी टेबल, सीटीजी मशीन, मल्टीपारा मॉनिटर, रेडिएंट बेबी वॉर्मर, फोटोटेरेपी मशीन, स्ट्रेचर, व्हीलचेयर और वॉटर कूलर जैसे आधुनिक संसाधन दिए गए हैं। इन उपकरणों से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित उपचार संभव हो सकेगा।

समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह प्रयास जिला अस्पताल की सुविधाओं को नए आयाम देगा। मातृत्व वार्ड में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल पहले की तुलना में अधिक सशक्त होगी। ग्रामीण विकास ट्रस्ट और एचडीएफसी बैंक ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जो कदम उठाया है, वह स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा।

स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता कम होगी और उन्हें अपने ही जिले में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.