Type Here to Get Search Results !

*भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री बाल किशोर शर्मा ने पूरे उत्साह के साथ सम्पन्न कराई विश्वकर्मा पूजा*

_रमेश ठाकुर - रामनगर,पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 17-09-2025_


बगहा अनुमंडल के अंतर्गत रामनगर प्रखंड के धोकराहा गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना पूरे धूमधाम और श्रद्धा-भाव के साथ सम्पन्न हुई। रंग-बिरंगी झालरों और फूल-मालाओं से सजा पूजा स्थल श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहा। पूरे गांव में भक्ति गीतों और मंत्रोच्चार से वातावरण आध्यात्मिक हो उठा।

बाबा विश्वकर्मा, जिन्हें शिल्प और सृजन का देवता माना जाता है, की पूजा ग्रामीण वर्षों से परंपरा स्वरूप करते आ रहे हैं। श्रद्धालु मानते हैं कि इस पूजा से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। इस वर्ष पूजा कराने का सौभाग्य भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री बाल किशोर शर्मा को मिला। उन्होंने श्रद्धा से पूजा सम्पन्न कराई और गांव तथा क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।


पूजा-अर्चना को सफल बनाने में कई ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनमें प्रमोद शर्मा, बिहारी शर्मा, अखिलेश शर्मा, रामजी शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा और छोटेलाल शर्मा का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा। सामूहिक प्रयास और आपसी एकजुटता से आयोजन को भव्य और यादगार स्वरूप मिला।


पूरे दिन श्रद्धालुओं का पूजा स्थल पर आना-जाना लगा रहा। लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और आपसी भाईचारे व सौहार्द का संदेश दिया। बच्चों और युवाओं में भी उत्साह देखने को मिला।


गांववासियों ने कहा कि यह परंपरा केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग का भी प्रतीक है। उनका मानना है कि जब तक यह परंपरा जीवित रहेगी, समाज में भाईचारा और सद्भावना बनी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.