_रमेश ठाकुर - बेतिया पश्चिम चंपारण_
_दिनांक:- 09-06-2025_
कालीबाग थाना क्षेत्र में एक बड़ी डकैती की योजना को विफल कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। रविवार की रात्रि गश्ती के दौरान कालीबाग थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति बुलाकी सिंह चौक स्थित एक घर में बैठकर सन्नी ज्वेलर्स में लूटपाट की योजना बना रहे हैं।
यह सूचना, जिसकी पुष्टि के उपरांत वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया, उसी आधार पर पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवदीप लांडे (बेतिया सदर) के द्वारा किया गया।
उक्त टीम द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी में चार ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जो डकैती की योजना में संलिप्त पाए गए। वहीं एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद इरफान, जो घटनास्थल से भाग निकला, उसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
*बरामदगी:*
छापेमारी के दौरान जो वस्तुएँ बरामद की गईं, उनमें
एक दो नाली लोडेड कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस,
एक डायगर चाकू,
एक लोहे का कटर,
एक लोहे का खंती,
तथा दो छेनी शामिल हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्त:*
चारों अभियुक्त जिन्हें गिरफ्तार किया गया, वे निम्नलिखित हैं –
1. प्रदीप श्रीवास्तव, जो 58 वर्षीय हैं, जिनके पिता स्व. रामचंद्र प्रसाद हैं, जो कोरिया पट्टी, थाना पहाड़पुर, जिला मोतिहारी के निवासी हैं।
2. मोहम्मद शाकिर उर्फ पंडित, जो 55 वर्षीय हैं, जिनके पिता स्व. मोहर्रम मियां हैं, जो किला मोहल्ला, वार्ड संख्या 15, थाना कालीबाग, जिला पश्चिम चंपारण के निवासी हैं।
3. दारा चौधरी, जो 43 वर्षीय हैं, जिनके पिता स्व. भैरव चौधरी हैं, जो सरैयामन, थाना बैरिया, जिला पश्चिम चंपारण के निवासी हैं।
4. गामा चौधरी, जो 59 वर्षीय हैं, जिनके पिता स्व. बलीराम चौधरी हैं, जो सरैयामन, थाना बैरिया, जिला पश्चिम चंपारण के निवासी हैं।
*छापेमारी दल:*
इस विशेष छापेमारी में जो पुलिस पदाधिकारी शामिल थे, वे निम्नलिखित हैं –
पु०नि० ज्वाला सिंह, जो तकनीकी शाखा के प्रभारी हैं।
पु०अ०नि० नरेश कुमार, जो तकनीकी शाखा में कार्यरत हैं।
पु०अ०नि० विवेक कुमार बालेन्दु, जो कालीबाग थाना के थानाध्यक्ष हैं।
पु०अ०नि० पवन कुमार पासवान, जो कालीबाग थाना में पदस्थापित हैं।
सिपाही बबलू कुमार, जो तकनीकी शाखा बेतिया से हैं।
सिपाही विजय कुमार, जो तकनीकी शाखा बेतिया से हैं।
सिपाही अंकित कुमार, जो तकनीकी शाखा बेतिया से हैं।
इस कार्रवाई के संबंध में पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि अपराधियों की योजना को विफल कर पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है। साथ ही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी।
