Type Here to Get Search Results !

जन सुराज की समीक्षात्मक बैठक में बगहा से भावी प्रत्याशी स्मिता चौरसिया रहीं केंद्र में, कार्यकर्ताओं में भरा जोश*

 


_रमेश ठाकुर - बगहा, पश्चिम चंपारण_

_दिनांक:- 08-06-2025_



जन सुराज पार्टी के पश्चिम चंपारण जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार के निर्देश पर रविवार को बगहा संगठन जिला की एक अहम समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संगठन महिला अध्यक्ष सुधा देवी ने की।


बैठक का केंद्रबिंदु रहीं बगहा विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी की भावी प्रत्याशी स्मिता चौरसिया, जिनके नेतृत्व को लेकर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह और विश्वास देखा गया। युवा और तेजस्वी नेत्री स्मिता चौरसिया को जन सुराज पार्टी की ओर से बगहा क्षेत्र में मजबूत विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। जन संपर्क और ज़मीनी जुड़ाव के कारण वे जनता के बीच लोकप्रिय होती जा रही हैं।

बैठक में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में जीत की रणनीति पर गंभीर मंथन हुआ। संगठन ने बूथ से लेकर पंचायत स्तर तक के पदाधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने और जनता के बीच निरंतर संवाद स्थापित करने का निर्देश दिया। संभावित प्रत्याशियों को कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर काम करने की रणनीति पर भी विचार हुआ।


इस अवसर पर पार्टी के प्रमुख जिला पदाधिकारी जैसे महासचिव रामू चौधरी, मुख्य प्रवक्ता अनूप कुमार, जिला महासचिव सचिंद्र पाण्डेय, युवा अध्यक्ष अभय पासवान, ई. सिकंदर चंद्रा, सत्यनारायण काजी, विश्व मोहन प्रसाद, वाल्मीकि चौधरी, प्रखंड संगठन के पदाधिकारीगण तथा अभियान समिति संयोजक अभिजय सिंह मौजूद थे।


बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नंदेश पाण्डेय, सहोदरी देवी, गीता पासवान, दृगनारायण प्रसाद, श्री काशी बैठा, और अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।


युवा शक्ति के प्रतिनिधित्व में ई. रविकेश कुशवाहा, अभिलाष तिवारी, यूथ क्लब संयोजक आरिफ अंसारी, नागमणि कुमार, कार्यालय प्रभारी इमरान अंसारी समेत दर्जनों जोश से भरे युवा कार्यकर्ता भी शामिल हुए।


स्मिता चौरसिया की लोकप्रियता और उनकी सक्रियता इस बैठक में स्पष्ट रूप से उभर कर सामने आई, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि आने वाले चुनाव में बगहा विधानसभा सीट पर जन सुराज पार्टी एक सशक्त दावा ठोकेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.