_रमेश ठाकुर - बगहा पश्चिम चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 06-06-2025_
शहर के दीनदयाल नगर वार्ड संख्या 31 निवासी व्यास कुशवाहा की आठ वर्षीय पुत्री गंडक नदी में स्नान के दौरान डूब गई। यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ, जब एकादशी व्रत के अवसर पर लोग गंडक नदी में स्नान करने पहुंचे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्ची भी अपने परिजनों के साथ स्नान करने गई थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह लापता हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम को बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक बच्ची का शव बरामद नहीं हो पाया था।
घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि शव की जल्द बरामदगी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
