Type Here to Get Search Results !

*एक्शन अभिनेता गुलाब सलाट: संघर्ष की मिसाल और सफलता की उड़ान*


_रमेश ठाकुर - पश्चिम चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 05-06-2025_

एक्शन और जुनून के धनी गुलाब सलाट ने टी.एम.जी. क्रिएशन द्वारा आयोजित नवी मुंबई म्यूज़िकल इवेंट में डांस परफॉर्मेंस देकर गोल्ड मेडल और सम्मान-पत्र प्राप्त किया। गुलाब को इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है, जिनमें दिल्ली बॉलीवुड सिने रिपोर्टर अवार्ड, नागपुर गौरव महाराष्ट्र अवार्ड, मुंबई जंगौरव कार्य दर्पण अवार्ड, वडोदरा सिने मीडिया अवार्ड और वाइब्रेंट गुजराती फिल्म अवार्ड शामिल हैं।

गुलाब सलाट गुजरात के आनंद जिले के एक बेहद साधारण परिवार में जन्मे। उनके पिता तम्मा भाई सलाट और माता दोनों ने जीवनभर खाट-तंबू में रहकर गरीबी का सामना किया, लेकिन गुलाब के सपनों को कभी मरने नहीं दिया। आठ वर्ष की आयु में गुलाब ने बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जाहिर की, और पिता ने उसे मार्शल आर्ट और कराटे की ट्रेनिंग के लिए ऑल इंडिया वाडो काई कराटे दो अकादमी इंडिया इंटरनेशनल में दाखिला दिलाया।

गुलाब ने आनंद जिला छोड़कर हैदराबाद जाकर जिमनास्टिक और डांस की विधिवत ट्रेनिंग ली और एक वर्ष की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से अपने जिले का नाम रोशन किया, जिससे उनके पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो गया।

मुंबई में एक फिल्म डायरेक्टर द्वारा ठगे जाने के बाद गुलाब के पिता को गहरा आघात लगा और कुछ समय बाद उनका निधन हो गया। उस समय गुलाब बिल्कुल अकेले पड़ गए थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। पढ़ाई के दौरान भी गुलाब पारिवारिक जिम्मेदारियों और कठिन परिस्थितियों से जूझते रहे।

अपने पिता के सपने को साकार करने की ठानकर गुलाब ने डांस शुरू किया और कराटे की कक्षाएं लेकर खुद का गुजारा किया। देशभर में घूमकर फिल्म निर्माताओं से काम की गुहार लगाई, लेकिन लंबे समय तक असफलता ही हाथ लगी। अंततः उन्होंने फिर से ट्रेनिंग शुरू की और खुद को निखारने में जुट गए।



गुलाब ने टेलीविजन सीरियल "जय जय जग जननी दुर्गा मां जय बजरंगबली" में काम करके अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और जल्द ही फिल्मों में भी कदम रखा। आज गुलाब एक प्रशिक्षित एक्शन एक्टर हैं जो कराटे, मार्शल आर्ट, जिमनास्टिक, ब्रेक डांस, योग, स्टंट, तलवारबाज़ी, लाठी और ननचाकू जैसे कौशल में निपुण हैं।

गुलाब कहते हैं, "मैंने कभी हार नहीं मानी, अपने पिता के सपनों को जीता और आज देशभर में एक पहचान बनाई है। मीडिया का भी मैं आभारी हूं, जिसने मेरे संघर्ष और सफर को लोगों तक पहुंचाया।"

आज गुलाब सलाट न केवल एक्शन के क्षेत्र में बल्कि अपने संघर्षमयी जीवन से भी युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि कठिनाइयों के बीच भी अगर सपना बड़ा हो और हौसला मजबूत हो, तो सफलता जरूर मिलती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.