Type Here to Get Search Results !

*जनहित के मुद्दों पर बाल्मीकिनगर सांसद की पहल, विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश*

 


_रमेश ठाकुर- बगहा पश्चिम चंपारण बिहार_

_दिनांक:- 03-02-2025_



बाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री सुनील कुमार जी ने शुक्रवार को नरकटियागंज एसडीएम से मुलाकात कर विभिन्न जनहित मुद्दों पर चर्चा की और उनके शीघ्र निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया।


सांसद श्री सुनील कुमार ने सब्जी मंडी को बाजार में ही स्थायी रूप से स्थान देने की मांग रखते हुए कहा कि स्थानीय सब्जी विक्रेताओं को एक सुनियोजित और सुविधाजनक जगह मिलनी चाहिए, जिससे बाजार व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसके अलावा, आर्य वीर पुस्तकालय के लिए आवश्यक एनओसी जारी करने की बात कही गई, ताकि पुस्तकालय निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की प्रशासनिक बाधा उत्पन्न न हो।


इसके साथ ही मृतप्राय गौशाला कमेटी को भंग कर नई कमेटी के गठन और गौशाला के समुचित विकास की बात कही गई, जिससे क्षेत्र में गौ संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके। नए धर्मशाला के निर्माण में आ रही बाधाओं को समाप्त करने और इसे जल्द पूरा कराने हेतु आवश्यक कदम उठाने की भी सिफारिश की गई।


सांसद ने नगर क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर चिंता जताई और बाजार में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द शौचालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराई जाए ताकि आमजन को मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो सके।


इसके अतिरिक्त, बेलवा साठी नहर के जीर्णोद्धार की मांग भी प्रमुख रूप से रखी गई, ताकि किसानों को सिंचाई सुविधा बेहतर मिल सके और कृषि उत्पादन में वृद्धि हो। साथ ही नरकटियागंज गेस्ट हाउस के पुनर्निर्माण को लेकर भी सांसद महोदय ने आवश्यक निर्देश दिए और अधिकारियों से इस कार्य में तेजी लाने को कहा।


सांसद सुनील कुमार ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने प्रशासन से इन सभी कार्यों को शीघ्र निष्पादित करने का आग्रह किया, ताकि लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े।

इस अवसर पर कई स्थानीय प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.