_दिनांक:- 06-03-2025_
शहीद भगत सिंह स्मारक समिति, रामनगर के तत्वावधान में आगामी 23 मार्च 2025 को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर एक भव्य राष्ट्रीय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम प्रेम जननी संस्कृत उच्च विद्यालय रामनगर के प्रांगण में संध्या 7:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए 5 मार्च 2025 को पार्वती कन्या मध्य विद्यालय में समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर के कई प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का आयोजन पूर्व वर्षों की तुलना में और अधिक भव्य और ऐतिहासिक होगा, जिसमें देशभर की विभिन्न सांस्कृतिक टीमों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मुजफ्फरपुर, पटना, कोलकाता एवं बनारस से सांस्कृतिक दलों को आमंत्रित किया गया है, जो अपनी शानदार प्रस्तुतियों से इस शाम को यादगार बनाएंगे।
शहीद भगत सिंह स्मारक समिति द्वारा गत 22 वर्षों से निरंतर इस महत्वपूर्ण दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य शहीद-ए-आज़म भगत सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए युवाओं को प्रेरित करना है। समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने बैठक में बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम को और भी आकर्षक एवं प्रेरणादायक बनाने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शेख़ औरंगज़ेब ने की। इस दौरान समिति के अन्य प्रमुख सदस्य विजय गुप्ता, सदाकांत शुक्ला, लालबाबू पटेल,जितेंद्र बहादुर सिंह, संदीप मिश्रा, फिरोज राईन, अनिल केसरी, राहुल पाठक, कन्हैया गुप्ता, सुनील गुप्ता, मोहम्मद इस्लाम, अनिल राय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके अलावा, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित शिक्षक ओवैदु रहमान, हकीम, जावेद खान, मुन्ना ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार रमेश ठाकुर और नगर के कई अन्य प्रतिष्ठित लोग भी बैठक में मौजूद रहे।
समिति ने नगरवासियों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संपूर्ण सहयोग और अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।
शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह आयोजन ऐतिहासिक होगा।