_सांसद सुनील कुमार ने रेल मंत्री से की अहम मांग_
_रमेश ठाकुर,- नरकटियागंज रामनगर, पश्चिमी चंपारण बिहार_
_दिनांक:- 09-02-2025_
बगहा और आसपास के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पश्चिम चंपारण के माननीय सांसद श्री सुनील कुमार ने भारतीय रेल में क्षेत्र की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर महत्वपूर्ण माँगें रखी हैं। यह बैठक बगहा और बेतिया में रेल सुविधाओं को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से हुई।
सांसद सुनील कुमार ने रेल मंत्री से बगहा रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ में शामिल करने की पुरजोर माँग की है। इस योजना के तहत बगहा स्टेशन का पुनर्निर्माण होगा, जिससे यात्रियों को आधुनिक और सुविधाजनक स्टेशन मिलेगा। स्टेशन पर स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था, वेटिंग हॉल, पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर और अन्य यात्री सुविधाओं में व्यापक सुधार किया जाएगा। यदि यह माँग पूरी होती है तो बगहा को बड़े शहरों के रेलवे स्टेशनों जैसी सुविधाएँ मिलेंगी।
इसके साथ ही सांसद ने बाल्मीकिनगर रोड से नरकटियागंज होते हुए बेतिया तक कार्यालय अवधि में सीधी सवारी गाड़ी चलाने की माँग की है। इससे सरकारी एवं निजी कार्यालयों में काम करने वाले हज़ारों यात्रियों को प्रतिदिन सुविधा मिलेगी और वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे। इस पहल से व्यापारियों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को भी लाभ होगा।
इसके अलावा सांसद सुनील कुमार ने कटरा-कामाख्या, गाँधी धाम और हमसफ़र एक्सप्रेस के बगहा रेलवे स्टेशन पर ठहराव की भी माँग की है। यदि यह माँग पूरी होती है, तो बगहा के यात्रियों को देशभर के महत्वपूर्ण शहरों से सीधा रेल संपर्क मिलेगा। इससे व्यापार, पर्यटन और रोज़गार के नए अवसर खुलेंगे।
यदि सांसद की यह माँगें स्वीकृत होती हैं, तो बगहा और आसपास के लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम होगा और स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।
रेल मंत्री से हुई इस महत्वपूर्ण बातचीत से स्थानीय जनता में उत्साह है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन माँगों को हरी झंडी मिलेगी। अब देखना यह होगा कि सरकार इस पर कब तक निर्णय लेती है और बगहा व पश्चिम चंपारण के लोगों को यह सौगात कब तक मिलती है!