_कालिंदी ट्रस्ट ने किया पोषण सामग्री का वितरण, अस्पताल प्रशासन ने दिया सहयोग_
_रमेश ठाकुर - बगहा पश्चिमी चंपारण,बिहार_
_दिनांक:- 10-02-2025_
बगहा अनुमंडल अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग पांच दर्जन गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर डॉ. बालेश्वर शर्मा, डॉ. अरुण कुमार एवं स्वयं अस्पताल के उपाधीक्षक ने महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति का निरीक्षण किया और उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया।
शिविर के दौरान, कालिंदी ट्रस्ट द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण सामग्री एवं आवश्यक आहार प्रदान किया गया, ताकि उनके और उनके होने वाले शिशु के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। डॉक्टरों की टीम ने गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच और प्रसव पूर्व देखभाल के महत्व के बारे में जागरूक किया।
अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों ने गर्भवती माताओं को आवश्यक दवाएं एवं सप्लीमेंट्स भी उपलब्ध कराए, जिससे कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। उपस्थित डॉक्टरों ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान उचित देखभाल और पोषण से स्वस्थ बच्चे का जन्म सुनिश्चित किया जा सकता है।
इस अवसर पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक ने कहा कि, "प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का मुख्य उद्देश्य हर गर्भवती महिला को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। हम चाहते हैं कि हर महिला सुरक्षित मातृत्व का अनुभव करे और स्वस्थ बच्चे को जन्म दे।"
यह विशेष स्वास्थ्य शिविर बगहा अनुमंडल अस्पताल में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इस पहल से मातृत्व सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी है और महिलाओं को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिला है।
बगहा अनुमंडल अस्पताल की यह पहल क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है, जिससे मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार आ सकेगा।