Type Here to Get Search Results !

*पश्चिम चंपारण के वाल्मीकीनगर क्षेत्र के जनता का चीर प्रतीक्षित मांग हुई पूरी,संसद सुनील कुमार के प्रयास से*

_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण,बिहार_

_दिनांक:- 08-12-2024


सांसद सुनील कुमार का गंभीर प्रयास रंग लाया है। करीब सवा दो करोड़ की लागत से मदनपुर-पनीयहवा सड़क को पथ निर्माण विभाग द्वारा मोटरेबल बनाया जायेगा। राष्ट्रीय उच्च पथ 727 के किलोमीटर 104.2 से 110 के बीच लगभग 06 किलोमीटर सड़क वन विभाग के अवरोध के कारण जर्जर हालत में है जिसके कारण उधर से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। आये दिन कोई न कोई गाड़ी इस सड़क में बने गड्ढे में फंसी दिखाई देती थी। उत्तरप्रदेश जाने के अलावा मदनपुर माता के दर्शन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी मुसीबत झेलनी पड़ती थी। 

उस रास्ते में बहुत ज्यादा कीचड़ हो जाता था,लगभग 3-3 फीट कीचड़ हो जाने के बाद भी लोग उसी रास्ते से उत्तर प्रदेश के पनियहवा, खड्डा,पडरौना, जटहा,छितौनी जाने को मजबूर थे।बिहार के लोगो को उत्तर प्रदेश जाने के लिए अब बहुत बड़ा समाधान हो गया।अब इतनी बड़ी मुसीबत नही झेलनी पड़ेगी।


गौरतलब है कि इस सड़क के निर्माण को लेकर पिछले दिनों पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव और बिहार वन्यप्राणी प्रभाग के मुख्य वन संरक्षक से बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार पटना जाकर मिले थे। उनके द्वारा यह भरोसा दिया गया था कि जल्द ही इसके समाधान की दिशा में सार्थक पहल होगी। अब पथ निर्माण विभाग द्वारा इसकी निविदा भी निकाल दी गयी है और तीन महीने में काम को पूरा भी किया जाना है। बगहा समेत थरूहट, पिपरासी और यूपी की तमाम जनता की यह चिर प्रतिक्षित माँग थी जो पूरी होने जा रही। इस सड़क को मोटरेबल बनाये जाने की खबर से बगहावासी बहुत उत्साहित हैं।


इतना ही नहीं,उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगो के लिए भी अब यह रास्ता काफी सुगम हो गया है। वे लोग संसद सुनील कुमार के इस प्रयास को कोटि कोटि धन्यवाद दे रहे है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.