Type Here to Get Search Results !

*आई०पी०एस विकाश वैभव ने बिहार के छपरा में लेट्स इंस्पायर बिहार का किया आयोजन*

 


_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण,बिहार_

_दिनांक:- 08-12-2024_


छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में भी नमस्ते बिहार बृहत जनसंवाद का आयोजन ऐतिहासिक रहा । Let's Inspire Bihar के अंतर्गत आयोजित इस चतुर्थ बृहत जन संवाद में 30 से 35 हजार की संख्या में उपस्थित व्यक्तियों ने 2047 तक विकसित बिहार गढ़ने का सामूहिक संकल्प लिया । 

सभी का स्वागत करते हुए मैंने कहा कि इस जन संवाद में इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति का तात्पर्य यही है कि बिहार का एक बड़ा वर्ग आज जाति-संप्रदाय, लिंगभेद और विचारधाराओं के मतभेदों से उपर उठकर बिहार को विकसित होते हुए देखना चाहता है । मैंने सभी से कहा कि सासाराम, आरा और बेगूसराय के ऐतिहासिक आयोजनों के पश्चात छपरा में भी सहस्त्रों की संख्या में उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया है कि व्यक्ति से बड़ा उसका विचार होता है । 



बेगूसराय मेरी जन्मभूमि और रोहतास मेरी कर्मभूमि रही परंतु छपरा मे न तो मैं एसपी, डीआईजी या आईजी के रूप में कभी कार्यरत रहा परंतु हर ग्राम-नगर के जन-जन तक आज अभियान का संदेश पहुँच चुका है और हर प्रखंड से हजारों की संख्या में उपस्थिति निश्चित ही भविष्य के लिए अत्यंत सुखद संकेत है । छपरा ने सिद्ध कर दिया कि लेट्स इन्सपायर बिहार अब हर बिहार के युवा का अभियान बन चुका है । कुछ स्मृतियाँ साझा कर रहा हूँ, शेष आगे करूंगा । उद्देश्य बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य का निर्माण है ! यात्रा गतिमान है !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.