_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण बिहार_
_दिनांक:- 07-10-2024_
बजड़ा पंचायत के पिपरा कॉलोनी चौक पर सोमवार को बीडीओ शिवजन्म राम ने गीला व सूखा कचरा के उठाव हेतु स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त चौक पर साइकिल व ई-रिक्शा चालक को बीडीओ शिजन्म राम , प्रखंड समन्वयक विनोद कुमार, पंचायत सचिव जितेंद्र कुमार व मुखिया जयप्रकाश महतो ने सभी स्वच्छता कर्मियों को गीला व सूखा कचरा उठाव हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी स्वच्छता कर्मी पंचायत के प्रत्येक गांव व मोहल्ले में जाकर सुखे व गीले कचरे का उठाव करें। कोई घर छूटने नहीं पाए। गांव व मोहल्ले के कचरे अगर सड़ते हैं तो वातावरण दूषित होगा तथा विभिन्न तरह की बीमारियां फैलेगी। स्वच्छता अभियान के तहत कचरे के उठाव पर बल दिया गया।मौके पर उपस्थित पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक कमलेश प्रसाद यादव को सुझाव देते हुए बीडीओ ने कहा कि सभी स्वच्छता कर्मियों पर विशेष ध्यान रखना होगा ताकि प्रतिदिन डोर टू डोर जाकर स्वच्छताकर्मी कचरे का उठाव कर सके। इस मौके पर उदयभान गुप्ता, लालजी राम व सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।