■एचपीसीएल कंपनी द्वारा दिया गया इनाम।
_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण बिहार_
_दिनांक:-07-10-2024_
पावर पेट्रोल भरवाओ,इनाम पाओ,अभियान के तहत सोमवार को मठ मंझरिया पेट्रोल पंप पर मंझरिया पंचायत के कामता राजपुर गाँव निवासी लखराज गद्दी को इनाम में हीरो का एचएफ डीलक्स बाइक दिया गया।पेट्रोल पंप के मालिक हरिनारायण यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पावर पेट्रोल भरवाने पर ग्राहकों को इनाम दिया जाता है।यह इनाम एचपीसीएल कंपनी द्वारा पावर पेट्रोल भरवाने पर दिया जाता है।उनका कहना यह कि पावर पेट्रोल के प्रति ग्राहकों को जागरूक करने के लिए यह इनाम दिया जाता है।मठ मंझरिया एचपी पेट्रोल पंप के मैनेजर संजीत राम ने बताया कि बाइक में पावर पेट्रोल भरवाने पर गाड़ी का माइलेज बढ़ जाता है।उनका कहना था कि 300 रुपए का पावर पेट्रोल भरवाने पर यह इनाम दिया जाता है।मैनेजर संजीत राम ने बताया की एचपीसीएल कंपनी ग्राहकों में इनाम देने वाले ब्यक्ति का चयन करती है।पावर पेट्रोल भरवाने पर लखराज गद्दी को बाइक मिलने पर लोगो मे पावर पेट्रोल भरवाने के प्रति जागरूकता बढ़ी है।मंझरिया व बजडा पंचायत में बाइक इनाम में मिलने पर चर्चा जोरों पर है।