_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण बिहार_
_दिनांक:- 09-10-2024_
दिनांक 8.10.2024 को शाम में भारत फाइनेंस के कुर्मी मुकेश कुमार पिता लक्ष्मण दास ग्राम चनपटिया थाना चनपटिया जिला पश्चिम चंपारण बेतिया ऋण धारकों से पैसा वसूली कर नरकटियागंज आ रहे थे।शायं करीब 5:00 बजे पंचमवा गांव के समीप नहर सड़क पर मोटरसाइकिल सवार 3 अपराध कर्मी आये एवं फाइनेंस कर्मी को रोक कर हथियार दिखाकर बैग सहित पैसे छीनने का प्रयास करने लगे।
हल्ला पर अगल-बगल के ग्रामीण इकट्ठा हो गए एवं तीनों अपराध कर्मियों को हथियार सहित पकड़ लिए।सूचना पर डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी भी पहुंच गए।
डायल 112 के पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से तीनों अपराध कर्मियों को पकड़ कर हथियार बरामद किया गया।इस संबंध में शिकारपुर थाना कांड संख्या 713/24 दिनांक 8.10.24 धारा 309(5) बी एन एस एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट का कांड विरुद्ध 1.विवेक श्रीवास्तव2. राहुल कुमार यादव एवं 3राजा कुमार के अंकित किया गया हैl
गिरफ्तार अपराध कर्मी
1 विवेक श्रीवास्तव पिता रविंद्र वर्मा सा० सहरावत थाना बगहा
2 राहुल कुमार यादव पिता सुरेंद्र यादव सा०जुड़ा पकड़ी थाना रामनगर
3 राजा कुमार पिता स्वर्गीय प्रहलाद चौधरी सकीम जुड़ा पड़ी थाना रामनगर तीनों जिला पश्चिमी चंपारण बगहा इससे एक देसी कट्टा एवं दो चाकू बरामद किया गया है।