_रमेश ठाकुर_
_रामनगर-नरकटियागंज, प०चंपारण(बिहार) 06-08-2024_
परिवादी श्री कृष्ण स्वरूप यादव पिता-सिंगासन प्रसाद यादव ग्राम-बनकटवा वार्ड संख्या-22, पो0-बगहा, थाना-बगहा-1, प्रखण्ड-बगहा-1 द्वारा मौजा- बनकटवा, खाता-51, खेसरा-1553 में गैरमजरूआ आम खाते की भूमि को बृजकिशोर प्रसाद द्वारा अतिक्रमण किया गया है उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु शिकायत दर्ज किया गया। इस सम्बन्ध में लोक प्राधिकार, अंचलाधिकारी, बगहा-1 को इस कार्यालय के ज्ञापांक-50121-15365 दिनांक-16.05.2024 द्वारा नोटिस भेजकर प्रतिवेदन की मांग की गयी। सुनवाई की अंतिम तिथि दिनांक-24.07.2024 को लोक प्राधिकार सह अंचलाधिकारी, बगहा-1 ने अपने कार्यालय का पत्रांक-874 दिनांक-24.07.2024 द्वारा प्रतिवेदित किया की मौजा-बनकटवा खाता-51 खेसरा-1553 गैरमजरूआ आम खाते की भूमि पर अतिक्रमण के लिए अतिक्रमण वाद संख्या-03/2023-24 प्रारंभ किया गया था। उक्त वाद में दिनांक-18.06.2024 को सुनवाई की गयी है। अंचल अमीन द्वारा सरजमीन पर पहुँच कर अतिक्रमित भूमि को चिन्हित किया गया था और पक्का दिवाल होने के कारण अतिक्रमणकारी श्री ब्रजकिशोर प्रसाद द्वारा अतिक्रमण हटाने हेतु एक सप्ताह का समय मांगा गया था।
लोक प्राधिकार सह अंचलाधिकारी, बगहा-1 द्वारा अतिक्रमण दिनांक 22.07.2024 को हटवा दिया गया है। इस प्रकार परिवादी श्री कृष्ण स्वरूप यादव द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई। सुनवाई के क्रम में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, राजीव कुमार द्वारा श्री कृष्ण स्वरूप यादव को उक्त वाद की प्रतिलिपि हस्तगत कराई गई। सुनवाई के क्रम में कार्यपालक सहायक प्रभाकर कुमार (विधि), कुंदन कुमार, अपराजिता प्रिया, संजय कुमार उपस्थित रहे।