Type Here to Get Search Results !

*सांसद सुनील कुमार ने किया रेलवे बोर्ड चेयरमैन से मुलाकात,क्षेत्र के रेल संबंधित समस्याओं के निराकरण पर हुई चर्चा।*


_ठाकुर रमेश शर्मा_

_नरकटियागंज,रामनगर पश्चिमी_ _चंपारण (बिहार)_

_दिनांक-04/07/2024_


वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन से मिलकर रेलवे संबंधी समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया है। सांसद द्वारा उठाये गए मुद्दों में नरकटियागंज में वाशिंग पिट न होने से गाड़ियों की साफ सफाई में काफ़ी दिक्क़त होती है। इसलिए यहाँ वाशिंग पिट स्थापित करना, छितौनी- तमकुही रेल लाइन का काम वर्षो से काफ़ी धीमी गति से चल रहा है। इस रेल परियोजना को अविलम्ब पूरा कराना, गाड़ी नंबर 05096 सुबह 11:30 बजे नरकटियागंज पहुंचती है और अपराह्न 15:15 पर वापस होती है। इस बीच करीब 04 घंटे यह गाड़ी नरकटियागंज ख़डी रहती है जिसे वाया सिकटा रकसौल तक बढ़ाये जाने से इस क्षेत्र के यात्रियों को लाभ होगा, वर्ष 2016 के पूर्व गोरखपुर से वाया नरकटियागंज होकर मुज़फ्फरपुर तक और मुज़फ्फरपुर से वाया नरकटियागंज होकर गोरखपुर तक सीधी रेल सेवा द्वारा सवारी गाड़ियां चलती थीं इन्हे पूर्व की भांति ही चलाये जाने से जिला और प्रमंडल मुख्यालय जाने में जनता को काफी सुविधा होगी, गाड़ी 15273 व 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस में पेंट्रीकार न होने से यात्रियों को लोकल खान पान पर निर्भर होना पड़ता है जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। इस गाड़ी में पेंट्रीकार जोड़ने एवं जननायक एक्सप्रेस का ठहराव बाल्मिकीनगर रोड स्टेशन करना आदि शामिल है। 


अध्यक्ष रेलवे बोर्ड ने इसपर यथासम्भव अमल करने का आश्वासन दिया। रेल भवन में हुई इस मुलाक़ात में सांसद श्री कुमार के साथ जदयू मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.