Type Here to Get Search Results !

*जन-जन का है एक ही सपना, नशा मुक्त हो भारत हो अपना-कमान्डेंट(एस०एस०बी)*

_ठाकुर रमेश शर्मा_ 

_रामनगर-नरकटियागंज,प०चंपारण(बिहार)26-06-2024_ 


स्थानीय एस.एस.बी कैम्प 71 वीं बटालियन पिपराकोठी के द्वारा बुधवार को अन्तराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी विरुद्ध दिवस (26 जून) के अवसर पर श्री प्रफुल्ल कुमार, कमान्डेंट के निर्देशन में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया l इस अवसर पर ड्रग फ्री इंडिया थीम पर एक रैली वाहिनी मुख्यालय के मुख्य द्वार से शुरू होकर पिपराकोठी बस ठहराव, बाजार होते हुए मझरिया गाँव मे गयी, जहाँ पर रैली में भाग ले रहे एस.एस.बी के जवान और स्थानीय राजकीय बुनियादी विद्यालय ,पिपराकोठी के बच्चों ने सभी ग्रामीणों को नशा न करने व इससे दूर रहने का अनुरोध किया l रैली के शुभारंभ में श्री प्रफुल्ल कुमार, कमान्डेंट ने कहा कि नशा न करने से जहाँ हम अपने आर्थिक नुकशान होने से बचाते है वहीं बहुत सारी शारीरिक और मानसिक व्याधियों से भी दूर रहते है l

रैली का नेतृत्व कर रहे श्री विश्वजीत तिवारी, उप कमांडेंट के भी ग्रामीणों को बताया कि बटालियन में चिकित्सक उपलब्ध रहते है कभी भी आकर उनसे निःशुल्क परामर्श ले सकते है और अपने को स्वस्थ रख सकते है l

इस अवसर पर कमान्डेंट श्री प्रफुल्ल कुमार, उप-कमान्डेंट श्री दिनेश ममोत्रा, श्री विश्वजीत तिवारी, निरीक्षक किशन सिंह, हरदेव सिंह , अंगद सिंह, संयम कुमार,  राजकीय बुनियादी विद्यालय पिपराकोठी के प्रधानाध्यापक श्री पंकज कुमार, शिक्षक श्री रंजन वर्मा, डॉ सत्येंद्र तिवारी, मुन्ना अंसारी, समसू जोहा, विकास रंजन, स्वीटी शर्मा, नीलम सिन्हा, प्रियंका कुमारी, पूनम कुमारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी व जवान मौजूद थे l  सभी ने नशा न करने व ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने का प्रण लिया l 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.