_ठाकुर रमेश शर्मा_
_रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 02-05-2024_
आज दिनाँक 2.5.2024 को वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में श्री दीपक यादव द्वारा अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष तीन सेट में दाखिल किया गया। दीपक यादव के प्रस्तावक के रूप में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों नरईपुर निवासी श्री रणजीत राव पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बगहा,बनकटवा निवासी श्री अनिल तिवारी, तथा विनवलिया निवासी अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय थारू महासंघ श्री दीपनारायण प्रसाद जी द्वारा उपस्थित होकर अपने प्रस्तावक होने की पुष्टि की है।
नामांकन के समय श्री वीरेंद्र गुप्ता विधायक सिकटा, ब्लॉक प्रमुख लौरिया श्री शम्भू तिवारी, कांग्रेस नेता जयेश सिंह, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।