(सोमेश्वर चोटी से उतर गए लोग,होने लगी कई तरह की बातें।)
_ठाकुर रमेश शर्मा_
_नरकटियागंज, रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_
_दिनांक -23/04/2024_
बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर पुलिस अनुमंडल -
गोबर्धना थाना क्षेत्र के अति रमणिक सोमेश्वर धाम वर्षों से वैष्णो देवी का छोटा स्वरूप जैसा चर्चित होकर एक बहुत बड़े धर्म स्थल के रूप में दिनों दिन उभरता जा रहा है। श्रद्धालुओं का सैलाब बढ़ता हीं चला जा रहा है परंतु भारत के ,बिहार राज्य के पर्यटन विभाग इस धर्म स्थल के प्रति बिलकुल उदाशीन है। जिस पर शीघ्र हीं संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
चैत्र रामनवमी की समाप्ति के बाद सोमेश्वर की चोटी से मेला करने वाले लोग , दुकानदार तथा समिति के सदस्य अब नीचे उतर गए हैं । मेला पूरी तरह से समाप्त हो गया है , लेकिन मेला समाप्ति के बाद अब कई तरह की बातें चोटी के नीचे गोबर्धना से लेकर रामनगर तक होने लगी हैं । लोगों का कहना है कि शिवालिक की सबसे ऊंची चोटी सोमेश्वर पर स्थापित माता कालिका के मंदिर पर नेपाली नागरिकों का कब्जा हो गया है। सोमेश्वर गढ़ी पूजा व्यवस्थापन समिति द्वारा मंदिर एवं मेले का देखरेख किया जा रहा है । मंदिर में पुजारी भी माड़ी