Type Here to Get Search Results !

*भारत नेपाल सीमा पर पर्यटक स्थल जो मिनी वैष्णो देवी है ,नेपाल वालों का आधिपत्य क्यों।*

 


(सोमेश्वर चोटी से उतर गए लोग,होने लगी कई तरह की बातें।)


_ठाकुर रमेश शर्मा_

_नरकटियागंज, रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_

_दिनांक -23/04/2024_



 बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर पुलिस अनुमंडल -

गोबर्धना थाना क्षेत्र के अति रमणिक सोमेश्वर धाम वर्षों से वैष्णो देवी का छोटा स्वरूप जैसा चर्चित होकर एक बहुत बड़े धर्म स्थल के रूप में दिनों दिन उभरता जा रहा है। श्रद्धालुओं का सैलाब बढ़ता हीं चला जा रहा है परंतु भारत के ,बिहार राज्य के पर्यटन विभाग इस धर्म स्थल के प्रति बिलकुल उदाशीन है। जिस पर शीघ्र हीं संज्ञान लेने की आवश्यकता है।


चैत्र रामनवमी की समाप्ति के बाद सोमेश्वर की चोटी से मेला करने वाले लोग , दुकानदार तथा समिति के सदस्य अब नीचे उतर गए हैं । मेला पूरी तरह से समाप्त हो गया है , लेकिन मेला समाप्ति के बाद अब कई तरह की बातें चोटी के नीचे गोबर्धना से लेकर रामनगर तक होने लगी हैं । लोगों का कहना है कि शिवालिक की सबसे ऊंची चोटी सोमेश्वर पर स्थापित माता कालिका के मंदिर पर नेपाली नागरिकों का कब्जा हो गया है। सोमेश्वर गढ़ी पूजा व्यवस्थापन समिति द्वारा मंदिर एवं मेले का देखरेख किया जा रहा है । मंदिर में पुजारी भी माड़ी

नगरपालिका के ब्राह्मण को पूजा व्यवस्थापन समिति द्वारा रखा गया है । मंदिर में चढ़ावे एवं आमदनी का पूरा हिस्सा उक्त समिति को ही जाता है। माता कालका का दर्शन कर चोटी से नीचे उतरे लोगों ने यह भी बताया कि सोमेश्वर गढ़ी पूजा व्यवस्थापन समिति को नेपाली पुलिस एवं अर्धसैनिक बल का पूरा सहयोग मिल रहा है । वहीं भारत की तरफ से स्थानीय थाना एवं अर्धसैनिक बल की उस चोटी पर सक्रियता नहीं दिखी। चोटी पर बिहार में प्रतिबंधित सामग्रियों की बिक्री भी हो रही थी। भारतीय सीमा में ग्राम विकास समिति गोबर्धन द्वारा पूजा का संचालन किया जाता है। इस समिति के सदस्यों ने दबी जुबान से बताया कि नेपाल का प्रशासन उन्हें कुछ भी नहीं बोलने या करने देता है। भारतीय पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के सहयोग के अभाव में वे कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं । मंदिर पर नेपाली नागरिकों के आधिपत्य का यह मामला केवल इस साल का नहीं है। पिछले तीन सालों से सोमेश्वर चोटी पर अवस्थित माता कालिका के मंदिर पर नेपाली नागरिकों का आधिपत्य है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.