Type Here to Get Search Results !

सशस्त्र सीमा बल द्वारा जरूरतमंद ग्रामीणों को उपलब्ध कराया गया निःशुल्क दवा और बहुत ही कम शुल्क पर चश्मे*

ठाकुर रमेश शर्मा - नरकटियागंज_रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_

_दिनांक:-22-04-2024_


स्थानीय सशस्त्र सीमा बल पिपराकोठी के परिसर में सोमवार को श्री प्रफुल्ल कुमार कमांडेंट 71 वीं बटालियन एस.एस.बी. के निर्देशन में युवा विकास फाउंडेशन (एन.जी.ओ) के द्वारा विजनस्प्रिंग कार्यक्रम के तहत एस.एस.बी के साथ संयुक्त निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत में वाहिनी कमांडेंट के द्वारा बताया गया कि अपने आँखों का सही से ख्याल रखे और मुस्कान के साथ दुनिया देखें l उन्होंने बताया कि इस जांच शिविर से समाज के कमजोर वर्गों के उन्नति और सशक्तिकरण को बल मिलेगा साथ ही आँखों की अच्छे देखभाल के प्रति लोगो मे जागरूकता पैदा होगी ।

इस शिविर में विजनस्प्रिंग की तकनीकी टीम और वाहिनी के चिकित्सकों ने दूर दूर से आये ग्रामीणों की नि:शुल्क आंखों की जांच की और जिन लोगों को चश्मे की जरूरत थी, उन्हें  मात्र 80 रुपये में चश्मा उपलब्ध कराया गया। 

विदित हो कि विजनस्प्रिंग की टीम पूर्वी चंपारण में जगह जगह पर नेत्र जाँच शिविरों का आयोजन कर रही है, ताकि गरीब लोग भी उचित मूल्य पर अच्छे चश्मे प्राप्त कर सके और मुस्कान से साथ दुनिया देखें । कार्य के दौरान 120 से ज्यादा लोगो के नेत्रों को निःशुल्क जांच किया गया और आवश्यकतानुसार लोगो ने चश्मा लिया l

मौके पर एस.एस.बी के कमांडेंट श्री प्रफ्फुल कुमार, डॉक्टर श्री राहुल राय, फार्मासिस्ट कुलवंत, मुख्य आरक्षी रितेश और अन्य मेडिकल टीम उपस्थित थे। वहीं विज़नस्प्रिंग की तरफ से श्री ब्रजेश मिश्रा, श्री जबिर खान और श्री राम कुमार सिंह और उनकी तकनीकी जांच टीम उपलब्ध और बड़ी मात्रा में एस.एस.बी के जवान, ग्रामीण और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.