_(समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने पीड़ितों के बीच पहुंचकर हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन)_
_ठाकुर रमेश शर्मा के साथ विजय कुमार शर्मा_बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार_
गंडक पार स्थित मधुबनी प्रखंड के चिवरही पंचायत के बिनवलिया गांव में शनिवार को आग ने काफी तांडव मचाया।लगभग एक सौ से अधिक घरों को अपने आगोश में ले लिया।देखते ही देखते सौ से ज्यादा घरों को जलाकर राख कर दिया।
तेज और गर्म चल रही पछिया हवा ने आग में घी डालने का काम किया है जिसके बाद लोगों का सबकुछ जलकर खाक हो गया है।
घटना के बाद लोगों में काफी अफरा तफरी का माहौल बना रहा। घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया विजय यादव ने दी है।मुखिया ने बताया कि घटना की सूचना नदी थाना और अग्निशन दल को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची नदी थाना पुलिस तथा अग्निशन विभाग ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुट गए।घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
मधुबनी प्रखण्ड के उप प्रमुख प्रतिनिधि बिरगुन गद्दी ने बताया कि बिनवलिया गांव पूरी तरह से आग में जलकर राख हो गया है,जिसमे लोगों का कोई सामान नही बच पाया है।आग में सबकुछ जलकर नष्ट हो गया है।
अगलगी की खबर की जानकारी मिलते ही वाल्मीकीनगर लोकसभा सांसद प्रत्यासी दिनेश अग्रवाल तुरत पीड़ितों के बीच पहुंचे और पीड़ितों का दर्द सुना जिन्होंने प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने को आवाज बुलंद किया। साथ ही तत्काल पीड़ितों को यथासंभव मदद किया।
इस घटना में तकरीबन सौ से ज्यादा घर जले हैं जिनकी सूची तैयार कराई जा रही है।उन्होंने कहा कि सभी अग्निपीड़ितों को सरकार से मिलने वाली जो भी सहायता होगी उसे प्रदान कराई जाएगी।
हालांकि देखा जाय तो अभी भी आग के अवशेष को बुझाने का काम जारी है। बता दे की मेरा स्वाभिमान संस्था संस्थापक सह समाज सेवी दिनेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा संजीवनी कार्ड के माध्यम से उससे मिलने वाले लाभ को प्रत्येक पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराने को कहा। सबसे ज्यादा दुःख वहा पीड़ित बच्चों एवम महिलाओं को देखकर हुआ,जो नम आंखों से अपने बच्चों के जले हुए कॉपी किताब ढूंढ ढूंढ कर निकाल रहे थे और आंखों से सपनो के टूटने का अहसास झलक रहा था।
दिनेश अग्रवाल ने उन निराशावादी बच्चो के सर पर हाथ रखकर कहा की इन बच्चो की पढ़ाई नहीं रुकेगी।इन बच्चो की पढ़ाई की सामग्री संस्था द्वारा उपलब्ध कराने को कहा तथा साथ ही उन उजड़े परिवार को बसाने के लिए इस क्षेत्र सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों को मदद करने के लिए आगे आने को कहा और बोला की इस संकट की घड़ी में मिलकर सभी मिलकर इन पीड़ित परिवारों का साथ दे।
मौके पर संस्था के महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेंद्र कुमार,पंचायत प्रमुख प्रेमशंकर सिंह,नसीम असरफ,राजीव कुमार,संदीप चौधरी,प्रेम किशोर,नरेश यादव,सन्नी कश्यप,दीपक गुज्जर आदि उपस्थित रहे।