_ठाकुर रमेश शर्मा_
_रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 19-04-2024_
अनुमंडल अस्पताल बगहा में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता उपाधीक्षक डॉक्टर के .बी .एन .सिंह द्वारा की गई ।अस्पताल की विधि व्यवस्था,साफ-सफाई ,रोस्टर में कार्य ,मरीज को उचित सेवा एवं भव्य पोर्टल को सुचारू रूप से लागू करने की दिशा में सलाह एवं सुझाव दोनों पर चर्चा किया। साथ ही सुरक्षा और स्वच्छता नियमों का पालन करें। रोगियों और उनके परिजनों का सम्मान करें और उन्हें अच्छी तरह से संभालें। सही तरीके से संपर्क बनाए रखने के लिए सुनिश्चित करें, ताकि हम एक सुरक्षित और स्वस्थ आवास प्रदान कर सकें।
मौके पर रमेश रंजन परामर्शी,पंकज कुमार GNM, विजय सिंह GNM, अवधेश कुमार डाटा सेंटर, सरला,GNM, किरण GNM, डेजी GNM, शालिनी GNM, रूसी GNM लिली GNM, राधिका GNM आदि अस्पताल के विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।