Type Here to Get Search Results !

अधिवक्ता परिषद काशी इकाई कुशीनगर के तत्वाधान में समरसता दिवस पर संगोष्ठी में उपस्थित सुनील स्वराज!*


_ठाकुर रमेश शर्मा_ 

 _रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 17-04-2024_ 


दिनांक 16 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे से बार एसोसिएशन कुशीनगर के लाइब्रेरी हाल में जिला एवं सत्र न्यायालय कुशीनगर के विद्वान अधिवक्ताओं ने विद्वान अधिवक्ता मुकेश चंद्र पांडे की अध्यक्षता में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर समरसता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महंत गोपाल दास, विशिष्ट अतिथि हरिशंकर दीक्षित सहित माननीय अध्यक्ष जी ने सभा को संबोधित करते हुए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और बताया कि बाबा साहब कठिन परिस्थितियों में,विपरीत


 परिस्थितियों में रहकर के भी अध्ययन का मार्ग नहीं छोड़ा और भारत को एक बड़ा संविधान दिया, एक अच्छा संविधान दिया और किसी के प्रति बाबा साहब के मन में कोई द्वेष भावना नहीं था इसीलिए आज के दौर में बाबा साहब सबसे ज्यादा पूजनीय हो गए हैं बाबा साहब ने कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना ही दहाड़ेगा। इसीलिए समाज को शिक्षित करने की आवश्यकता है जो अपने संविधान को समझ सके उसमें जो अच्छाइयां दी गई है उन अधिकारों को लागू करने के लिए अपने पर हो रहे अत्याचारों का विरोध कर सके। सभा का संचालन संगठन के महामंत्री संजीव श्रीवास्तव जी ने किया संगोष्ठी में कुशीनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी सुनील स्वराज अधिवक्ता उच्च न्यायालय की गरिमा मय

 
उपस्थित भी रही। संगोष्ठी की भागीदारी में विद्वान अधिवक्ता श्री संजय गौतम जी, मिथलेश दीक्षित सीनियर अधिवक्ता, सत्येंद्र नारायण दीक्षित, तेजप्रताप गोविंद राव न्याय प्रवाह प्रभारी, अजय गुप्ता, राजीव शुक्ला, नगीना पासवान, चंद्रप्रकाश भारती,  राजेश पाठक, संजय पासवान, धनंजय दीक्षित परितोष शुक्ला, अवनीश दीक्षित, शशिभूषण मिश्रा, विवेकानंद मिश्र, उपेंद्र पाठक, सुनील तिवारी, संजय तिवारी व रामेश्वर ओझा सहित इत्यादि विद्वान अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान करने के पश्चात किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.