Type Here to Get Search Results !

*प०चम्पारण के बगहा के लोक शिकायत निवारण में मामलों का हुआ निष्पादन!*



 _ठाकुर रमेश शर्मा_ 

 _रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 03-04-2024_ 


पश्चिमी चंपारण में बगहा लोक शिकायत कार्यालय अपने निष्पादन से आम जनता का विश्वास जीत लिया है। गरीब या पीड़ित अपने मामलों को लेके हाज़िर होता है तो बहुत हीं काम समय में उनके मामलों का निष्पादन किया जाता है। जिससे लोगों में एक अच्छी उम्मीद जगी है। इस कार्यालय के सभी कर्मचारी अपने आप को आम जनता का नौकर समझते है।


आज दिनांक-03.04.2024 को राजीव कुमार अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बगहा ने 41 मामलों की सुनवाई की जिसमें राजस्व सम्बंधित 20 और थाना सम्बंधित 4 और समाज कल्याण विभाग सम्बंधित 6 और अन्य 11 मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें 15 मामलों की निवारण किया गया एवं अंचल अधिकारी/थाना/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अन्य लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करते हुए सुनवाई की अगली तिथि को प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया। सुनवाई के क्रम मे अंचल अधिकारी, बगहा-1, थानाध्यक्ष बगहा-1, कार्यपालक सहायक (विधि) प्रभाकर कुमार, कुंदन कुमार, रविकेश गिरि, बालेश्वर गिरि आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.