_ठाकुर रमेश शर्मा_
_रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 01-04-2024_
अनुमण्डलीय अस्पताल बगहा में सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक लक्ष्य एवं एन.क्यू.ए.एस सर्टिफिकेशन को लेकर किया गया. इस बैठक में डाटा इंट्री ऑपरेटर को आभा आई.डी. बनाने पर जोर देते हुए इसकी संख्या को निरंतर बढ़ाने का निर्देश डीएस महोदय के द्वारा दिया गया.
पैथोलॉजी में सभी उपलब्ध जांच को करने के लिये लैब टेकनीशियन को निर्देश दिया गया। टी. बी के मरीजों के बलगम जाँच की संख्या को भी बढ़ाने का निर्देश कर्मियों को दिया गया। साथ ही लक्ष्य एवं एन.क्यू.ए.एस का सर्टिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए सभी जी. एन. एम. का ड्रेस का रंग को चेंज कर नये ड्रेस को लागू किया गया ताकि सभी जी. एन. एम. में एक अलग पहचान भी मिलेगी एवं मरीज तथा उसके परिजन असानी से उन्हें पहचान पाएंगे.