Type Here to Get Search Results !

*बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण -बगहा- चखनी छत्ररौल में आयोजित होगा नौ कुंडीय सप्तचंडी महायज्ञ!*

 


 _ठाकुर रमेश शर्मा व विजय शर्मा_

_बगहा ,पश्चिमी चंपारण (बिहार)_ 

 _04-04-2024_ 


 ऐसा संयोग बार-बार किस्मत में नसीब नहीं होती जब तक मां की कृपा ना हो। इस बार पुनः प० चंपारण के वासियों के ऊपर भगवान की कृपा हुई है जो बगहा चखनी छतरौल के पावन धरती पर इस यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है।

नौ कुंडीय सप्तचंडी महायज्ञ चखनी छत्ररौल पंचायत स्थित मां काली मन्दिर के प्रांगण में महायज्ञ का आयोजन दिनांक 8/5/24 से 16/5/24 तक की करने की योजना बनाई गई है।यज्ञकर्ता श्री श्री 108 श्री आदित्य नाथ सरस्वती जी महाराज श्री, अयोध्या धाम से आये हुए संत महात्मा के द्वारा करवाया जा रहा है।

हरिओम शांति ट्रस्ट द्वारा झूला का प्रकार लगाया जाएगा।इस यज्ञ में वृंदावन से लीला आ रहा है एवं कथा प्रवक्ता आ रहे हैं।इस यज्ञ में 51 हज़ार दीप प्रज्वलित कर महा आरती का आयोजन किया जाना है। 

आयोजन में मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉ०मनोज यादव,सचिव विषंभर चौरसिया के साथ पंचायत वासियों का मुख्य सहयोग है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.