_चौतरवा पुलिस एवम् लौरिया पुलिस के संयुक्त अभियान से मिली कामयाबी।_
_ठाकुर रमेश शर्मा_
_(मानवाधिकार एवम् अपराध_ _रिपोर्टर)_
_नरकटियागंज, रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_
_दिनांक -26/03/2024_
बगहा पुलिस जिले में अपराधिक घटनाओं में एस.पी सुशांत कुमार सरोज के आने के बाद बहुत ही जल्दी कामयाबी मिल रही है।
त्वरित निष्पादन ही सुशांत कुमार सरोज की पहचान है। अब वह दिन दूर नहीं बगहा,पुलिस जिले के अपराधी या तो अपराध छोड़ देंगे या दूसरे राज्यों में पलायन कर जाएंगे ।
उसी का जीता- जागता मिशाल है चौतरवा थाना क्षेत्र का यह घटना चौतरवा के नए और काबिल थानाध्यक्ष की भूमिका काम नहीं है।
मामला कुछ इस प्रकार
है- दिनांक-24.03.2024 को चौतरवा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि अज्ञात अपराधिकर्मियों के द्वारा भरसौनी चौक के पास मुर्गा गाडी चाले को गोली मार दिया गया, जिससे दी व्यक्ति जख्मी हो गये है। सूचना की गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष के मुर्गा गाड़ी पीकअप रजि० नं०-UPSOFT-1473 के जख्मी 1-चालक/मो० यासीर उम्र करीब 23 वर्ष पे० मी० फिरोज, 2-मो० राजू उम्र करीब 38 वर्ष २०-मरहम मोबिन दोनो सा०-बिन्दवल (खानकाट) वार्ड नं0-21, थाना-विलरियागंज, जिला-आजमगढ़ (उ०५०) को ईलाज हेतु लौरिया अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से यिकित्सक ने बेहतर ईलाज हेतु बेतिया रेफर कर दिये तथा बेतिया से भी बेहतर ईलाज हेतु गोरखपुर रेफर कर दिये।
Thakur Ramesh Sharma journalist Ramnagar districts west Champaran Bihar and human rights reportar Bihar
पीडित 1-मोठ अमजद उम्र करीब 18 वर्ष पे० शरीफ अहमद जो पीकअप पर मुर्गा चढ़ाने-उतारने के लिए मजूदरी करते हैं अपने चाचा 2-मो० राजू पे० मरहूम मोबिन एवं पीकअप चालक मो० यासीर पे०-मो० फिरोज के साथ उक्त पिकअप पर मुर्गा लाद कर बैसखवा एवं बेतिया में छोटेलाल गुप्ता के दुकान पर उतार कर कुल 20 हजार रूपया लेकर पुनः आजमगढ़ की और चले। जब ये तीनों व्यक्ति वाहन के साथ लौरिया टोला प्लाजा से चौतरवा चौक के तरफ आगे बढ़े तो परसौनी चौक से पहले हमिरा कोट माई स्थान के पास समय करीब 11:45 बजे एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति गाड़ी को रोकने का इशारा किये। गाड़ी को रोकते हुए और दो मोटरसाईकिल पर सवार बार यानी कुल-06 व्यक्ति आकर गाड़ी को घेर लिये। एक व्यक्ति चालक एवं एक व्यक्ति इनके चाचा की ओर आंकर गोली तान कर बोलने लगे की जो भी पैसा है उसे जल्दी से दे दो। वाहन पर सवार लोगों के द्वारा कुल 20 हजार रूपया अपराधकर्मियों को दे दिया गया। अपराधकर्मी और पैसे की मांग करने लगे तथा बोलते-बोलते ही दोनो गेट की ओर बैठे लोगों पर गोली चला दिये। जिस दौरान चालक मो० यासीर को जबड़ा में एवं मो० राजु को हांथ में गोली लगी। मो० अमजद बीच में बैठे थे जिस कारण उन्हें गोली नहीं लगी। मो० अमजद के दिए गए आवेदन के आधार पर तीन मोटरसाईकिल पर सवार 06 अपराधकर्मियों के विरुद्ध चौतरवा थाना कांड संख्या-87/24, दिनांक-24.03.2024, धारा-395/397/398 भा०६०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट को अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय बगहा के द्वारा गठित झा टीम के कर्मियों के द्वारा लौरिया थाना के सहयोग से कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध 1-पप्पू कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पे०-कैलाश यादव, सा०-बढ़वा, 2-मोगल कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पे०-नागेन्द्र साह, सा०-मौलानगर, ३-सलगान खान उम्र करीब 19 वर्ष पे०-लालबाबु खान, सा०-लौरिया, 4-मो० कमरान उम्र करीब 19 वर्ष पे०-मो० शमीम, सा०-बरवा शेखटोली सभी थाना लौरिया, जिला-बेतिया से पुछताछ किया गया। पुछताछ के क्रम में अपराधकर्मियों के द्वारा स्वीकार किया गया कि दिनांक-24.03.2024 को हमीरा कोर्ट माई स्थान के पास मुर्गा गाड़ी पीकअप गाड़ी की ये लोग अपने अन्य साथी के साथ मिलकर गोली-बारी कर पैसा लूटे है।