Type Here to Get Search Results !

*मगध शुगर मील, नरकटियागंज में 3 मजदूर घायल!एक की मौत,बाकी दो की हालत गंभीर!*

_ठाकुर रमेश शर्मा_ 

 _रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 26-03-2024_ 


घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत की है जहां नरकटियागंज चीनी मील में मील के मानक छमता को बढ़ाने को लेकर कार्य की जा रही थी इसी बीच मील के ऊपरी तल पर कार्य के दौरान किसी लोहे के बड़े प्लेट अचानक नीचे तल पर आ गिरी जिसमे नीचे तल पर काम कर रहे कुछ मजदूरों में तीन मजदूर बड़े लोहे के प्लेट के नीचे आ गए जिसमे तीनो मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय शिकारपुर थाना घटना स्थल पहुंच तीनो घायल मजदूरों को स्थानीय अनुमंडल अस्पताल नरकटियागंज भर्ती कराया, जहां एक कि स्थिति गंभीर होता देख चिकित्सको ने उसे बेहतर

उपचार हेतु रेफर कर दिया वही जीएमसीएच, बेतिया चिकित्सको ने घायल को देख मृत घोषित कर दिया है, अन्य दो घायलो की इलाज जारी है, वही घटना को लेकर शिकारपुर थाना पूरे मामले की जानकारी जुटाने में जुट गई है। वही मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के शिशवा निवासी लालबाबु तिवारी के 48 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र तिवारी के रूप में हुई है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.