_ठाकुर रमेश शर्मा_
_नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_
_दिनांक - 14/02/2024_
राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है कामरेड मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को आजीवन कारावास की सजा
आज दिनांक 14 2 2024 को भाकपामाले द्वारा विरोध मार्च निकाला गया मार्च हॉस्पिटल रोड से बाजार थाना होते हुए प्रखंड मुख्यालय के समक्ष सभा में तब्दील हो गई माले नेता लालजी प्रसाद यादव ने बताया की आर व्यवहार न्यायालय द्वारा अगियाव के विधायक कामरेड मनोज मंजिल सहित 23 लोगों की आजीवन करवा वास राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है जेल और दमन के जरिए दलितों गरीबों की आवाज दबाई नहीं जा सकती हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2015 के ठीक पहले जेपी सिंह की हत्याकांड मामले में भाजपा के स्थानीय नेताओं के इशारे पर कामरेड मनोज मंजिल और हमारे अन्य पार्टी नेताओं पर हत्या का झूठा मुकदमा थोप दिया गया था उस घटना के कुछ दिन पहले ही हमारी पार्टी के स्थानीय नेता कामरेड सतीश यादव की हत्या भाजपाइयों ने कर दी थी उनके हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन दलित गरीबों की लड़ाई लड़ने और सड़क पर स्कूल आंदोलन के चर्चित नेता मनोज मंजिल को एक गहरी साजिश के तहत फंसा कर सजा करवा दी गई भाजपा और इलाके की सामंती ताकते मनोज मंजिल की बढ़ती लोकप्रियता से काफी घबराई हुई थी एक तरफ
जहां हमारे नेताओं को सजा सुनाई गई वही न्यायालय ने दलित गरीबों के हत्यारे को लगातार बड़ी करने का काम किया है बिहार में सत्ता बदलते हैं भाजपाई अपने रंग में आ चुके हैं लेकिन उनके नापाक मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा भाजपा सरकार विपक्ष मुक्त सांसद तथा विरोध मुक्त सड़क बनना चाहती है आरएसएस बीजेपी के गलत नीतियों के खिलाफ लिखने बोलने एवं विरोध करने वाले व्यक्तियों के ऊपर ईडी सीबीआई जैसी सरकारी मशीनरी के भय दिखा कर, आवाज दबाना चाहती है, संविधान लोकतंत्र की आजादी की लड़ाई जारी रहेगी
विरोध मार्च में उपस्थित नंदकिशोर महतो रामवृक्ष माझी , बिरझं महतो महतो मनोज बैठा पप्पू महतो नंदकिशोर महतो रमाशंकर महतो मदन चौधरी यदुनंदन भगत इत्यादि उपस्थित रहे भाकपा माले गौनाहा पश्चिमी चंपारण ।