Type Here to Get Search Results !

*बिहार के लोहारो में जागरूकता आई है क्योंकि लोहारों ने संगठन के रूप में अलख जगाई है।*

_ठाकुर रमेश शर्मा_

_रामनगर पश्चिमी चंपारण_ _(बिहार)_

_बेतिया जिला (बिहार)_ 

_दिनांक - 20 जनवरी 2023_


 भागलपुर स्थित विश्वकर्मा मंदिर मोहद्दीनगर के बढ़ई पंचायत में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता राजेश विश्वकर्मा एवम संचालन डॉक्टर शिव शंकर शर्मा ने की।

भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अतिपिछड़ों को जोड़ने और उसकी स्वतंत्र राजनीतिक ताकत खड़ा करने के लिए काम किया।उसी तरह आज नये सिरे से विश्वकर्मा वंशजों को एकजुट करने और विश्वकर्मा वंशजों की सामाजिक-राजनीतिक ताकत को बुलंद करना होगा।

       श्री आनंद ने कहा कि एक-दूसरे के साथ सम्मान,बराबरी,भाईचारा और न्यायपूर्ण व्यवहार के आधार पर ही विश्वकर्मा वंशजों में एकजुटता कायम होगी। राजनीतिक, सामाजिक,आर्थिक न्याय के लिए विश्वकर्मा वंशजों बढ़ई,लोहार,कसेरा,ठठेरा,

स्वर्णकार,कुम्हार सहित शिल्पकार को एकजुट होना ही होगा।एकजुट किए बगैर  निर्णायक लड़ाई लड़ी नहीं जा सकती है।विश्वकर्मा वंशज अलग-अलग रहकर हक-अधिकार हासिल नहीं कर सकते हैं।

          वही मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर शर्मा ने कहा राजनीतिक,सामाजिक,शैक्षणिक हर क्षेत्र में आबादी के अनुपात में विश्वकर्मा वंशजों की हिस्सेदारी एवम सरकारी शिक्षा-चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने जैसे सवालों पर विश्वकर्मा वंशजों को एकजुट होकर लड़ाई तेज करना होगा।सरकार विश्वकर्मा समाज को भरमाने के बजाय अनुसूचित जाति की कैटेगरी में शामिल करने के लिए जरूरी कार्रवाई करे।

          वही मौके पर मारवाड़ी पाठशाला के शिक्षक नवीन शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा वंशजों की एक बड़ा हिस्सा आज भी जीविकोपार्जन के लिए लकड़ी,लोहे के कार्य पर निर्भर है।लकड़ी एवम लोहे का कार्य बड़ी बड़ी कंपनीयो करवा रही है।विश्वकर्मा वंशजों की जीविका चलाना संकट जैसा है।सरकार से मांग करते है की शिल्प विकास निगम की स्थापना कर रोजगार की गारंटी दी जाय।

               उमा शंकर शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा वंशजों को अपने हक के लिए जरूरी है कि विश्वकर्मा वंशज बढ़ई,लोहार,कसेरा,ठठेरा,

स्वर्णकार,एवम कुम्हार समाज को एकजुट किया जाए।

एकजुटता में खड़ी बाधाओं को जानने-समझने और उसे हल करने की दिशा में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने साझा पहल किया है।हम उत्पीड़ित समाज के आकांक्षाओं-मुश्किलों को जमीनी स्तर पर जानने-समझने के साथ उससे जुड़े सवालों को आवाज देंगे,समाज एक जुट होकर संघर्ष के रास्ते बढ़ेंगे।

             प्रमोद शर्मा ने कहा कि केवल सोशल मीडिया पर ही तीर चलाने से हक अधिकार नहीं मिल जायेगा जमीन पर भी मजबूत एकता बनाने की जरूरत है।

   रंजीत शर्मा,कैलाश शर्मा, शर्मा,जगदेव शर्मा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।बैठक में अजय कुमार शर्मा,संजीव कुमार शर्मा,विजय शर्मा,अनिल शर्मा,श्री राम शर्मा,जगदेव शर्मा,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। तथा पश्चिमी चंपारण रामनगर से आए पत्रकार  ठाकुर रमेश शर्मा ग्राम त्तौलाहा के निवासी एवं नरकटियागंज प्रखंड के पूर्व मुखिया श्यामा देवी के पति बिसुनपुरवा  निवासी अखिलेश  शर्मा (लोहार) ,नरकटिया निवासी भाई सुकट शर्मा ,शिकारपुर थाना क्षेत्र के बहुअरवा खुर्द निवासी भाई मुकेश शर्मा लोहरा लोहार ने भी इस संगठन के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपना योगदान किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.