Type Here to Get Search Results !

*चिन्नी मील तथा किसानों के हित में कल्याणकारी होगा यह अनुसंधान ।*

 


_ठाकुर रमेश शर्मा के साथ विजय_ _शर्मा बगहा रामनगर_ _पश्चिमी चंपारण (बिहार)_

_दिनांक - 20 - जनवरी 2023_


आज दिनांक 19.12023 को तिरुपति शुगर्स लिमिटेड के प्रवंध निदेशक श्री दीपक यादव जी के निर्देश पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गन्ना वीज प्रजनन संस्थान कोयम्बटूर  की निदेशक डॉ. श्रीमती हेम पुष्पा जी, गन्ना प्रजनन केंद्र रीजनल सेंटर करनाल के प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस. के. पांडेय एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रविन्द्र कुमार तथा उपनिदेशक गन्ना विकास  विभाग बिहार सरकार श्री कुँवर सिंह की उपस्तिथि में एक MOU पर हस्ताक्षर किए गए। उक्त MOU के अनुसार गन्ना वीज प्रजनन संस्थान द्वारा अपने देखरेख में बगहा चीनी मिल के प्रक्षेत्र पर 50 ऐसी प्रजातियों का परीक्षण करने की सहमति हुई जो जलजमाव को सहन करते हुए अधिक उत्पादन एवं अधिक चीनी परता धारित करती हैं।

उक्त प्रजातियों के सफल परीक्षण के उपरांत उन्हें सामान्य बुवाई हेतु कृषकों को उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त MOU पर चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना श्री बी.एन.त्रिपाठी एवं कोयम्बटूर की निदेशक डॉ. श्रीमती हेम पुष्पा द्वारा हस्ताक्षर किए गए।


इसके पूर्व करनाल से आये वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा पूरे क्षेत्र का भ्रमणकिया गया तथा क्षेत्र में लाल सड़न रोग एवं कीटों के प्रकोप का अध्ययन कर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियो सहित गन्ना किसानों को रोग एवं कीटो के प्रभावी नियंत्रण हेतु सुझाव भी दिए गए।

गन्ना वीज प्रजनन संस्थान एवं चीनी मिल के मध्य हुए इस ऐतिहासिक MOU के उपरांत बगहा क्षेत्र के किसानों को निकट भविष्य में रोग रोधी एवं जलजमाव को सहन करने वाली अत्याधुनिक निविनतम प्रजातियों के उपलक्ष्य होने के आसार प्रवल हुए हैं।उम्मीद है कि निकट भविष्य में उक्त MOU से निवीनतम प्रजातियों के विकास में सहयोग प्राप्त होगा जिसका लाभ क्षेत्रीय किसानों एवं चीनी मिल को भी प्राप्त होगा। सुगर मील के क्षेत्र में निदेशक दीपक यादव के प्रयास से ऐतिहासिक बदलाव पश्चिमी चम्पारण के बिहार में होने लगा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.